-
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने हाल ही में अपना लेटेस्ट फेस्टिव लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में भूमि पेडनेकर ने एक सुंदर पारंपरिक लुक अपनाया है। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
भूमि ने एक हैवी एम्ब्रॉयडरी और मिरर वर्क से सजी साड़ी पहनी है, जो बेहद ही रॉयल और शाही लुक देती है। साड़ी का पल्लू बहुत ही अलग अंदाज में डिजाइन किया गया है, जिसमें जरी वर्क और चमकदार मिरर वर्क है। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
साड़ी का रंग गोल्डन-बेज टोन में है, जो एक्ट्रेस को शाही लुक दे रहा है। भूमि ने साड़ी के साथ जो ब्लाउज पहना है उस पर भी पूरी तरह मिरर वर्क किया गया है। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
इस ब्लाउज में हाफ स्लीव्स और हाई नेक डिजाइन है, जो उनके लुक को और भी रॉयल और क्लासिक बना रहा है। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
भूमि ने अपने लुक को संवारने के लिए एक भारी चोकर नेकलेस पहना है, जिसमें मिरर और स्टोन वर्क है। यह उनकी साड़ी और ब्लाउज के मिरर वर्क के साथ पूरी तरह मेल खाता है और उनके रॉयल लुक को कंप्लीट कर रहा है। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
भूमि का मेकअप सटल और ग्लैमरस है। उन्होंने अपने आईशैडो को न्यूट्रल टोन में रखा है और आईलाइनर और मस्कारा के साथ आई मेकअप को उभारा है। होंठों पर उन्होंने न्यूड लिपस्टिक लगाई है, जो उनके पूरे लुक को बैलेंस कर रहा है और मेकअप को ओवरडोन नहीं लगने देता। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
भूमि ने बालों को पीछे की तरफ टाइट बन (जूड़ा) में स्टाइल किया है और उसमें गजरे का इस्तेमाल किया है। इसकी वजह से उनका लुक सिंपल और एलिगेंट लग रहा है। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
