-
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी फोटोस और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। (Source: @aslimonalisa/Instagram)
-
अपनी एक्टिंग और डांस के तो मोनालिसा ने फैंस का दिल जीता ही हुआ है, लेकिन अपने लुक्स से भी फैंस को आए दिन दीवाना बनाती रहती हैं। (Source: @aslimonalisa/Instagram)
-
हाल ही में मोनालिसा ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो रंग बिरंगी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। (Source: @aslimonalisa/Instagram)
-
मोनालिसा ने इन तस्वीरों में कलरफुल बटरफ्लाई प्रिंटेड शीर लेस टॉप और लूज मैंचिंग पायजामें में नजर आ रही हैं। (Source: @aslimonalisa/Instagram)
-
रंग बिरंगी ड्रेस के साथ मोनालिसा ने बेहद सिजलिंग अंदाज में पोज देते हुए फोटोशूट करवाया है। (Source: @aslimonalisa/Instagram)
(यह भी पढ़ें: एक्टिंग वर्ल्ड में आने से पहले डांस इंस्ट्रक्टर थी राधिका मदान, कविता लिखने का भी है शौक) -
अपनी कातिल अदाओं ने मोनालिसा फैंस का दिल लूट रही हैं। इन तस्वीरों में वह बहूत खूबसूरत नजर आ रही हैं। (Source: @aslimonalisa/Instagram)
-
कमेंट सेक्शन में फैंस उनके लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे, कोई उन्हें ‘गॉर्जियस’ बोल रहा है तो कोई टभोजपुरी क्वीन’। (Source: @aslimonalisa/Instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, “मेरे जॉस अभी भी दर्द कर रहे हैं… इतनी मस्ती, इतना हंसना, क्रेजी, पागलपन, मस्ती, यही है ‘एंटरटेनमेंट की रात’ हाउसफुल… इस मस्ती भरे एपिसोड के लिए इंतजार नहीं कर सकती।” (Source: @aslimonalisa/Instagram)
-
बता दें, मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, बंगाली, तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। मोनालिसा छोटे पर्दे पर भी काफी काम किया है। वहीं, सोशल मीडिया के जरीए मोनालिसा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं। (Source: @aslimonalisa/Instagram)
(यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर देखिए उनके आलीशान आशियाने के अंदर की एक झलक)
