-
भारतीय टेलीविजन पर कॉमेडी-कुकिंग शो Laughter Chefs तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस शो ने दर्शकों को एक अलग अंदाज़ में मनोरंजन और कॉमेडी का अनूठा मिश्रण दिया है, जहां सेलिब्रिटी जोड़े किचन में खाना बनाते हुए हंसी-ठिठोली करते नजर आते हैं। इस शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबैर, अंकिता लोखंडे, अली गोनी और करण कुंद्रा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। चलिए जानते हैं कि इन सितारों की प्रति एपिसोड कमाई कितनी है। (Photo Source: @colorstv/instagram)
-
Bharti Singh
कॉमेडी की दुनिया में भारती सिंह का नाम सबसे ऊपर आता है। उनकी अद्भुत कॉमिक टाइमिंग और ह्यूमर ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया है। TOI की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, भारती सिंह को Laughter Chefs में प्रति एपिसोड 10 से 12 लाख रुपये तक की फीस मिलती है। (Photo Source: @bharti.laughterqueen/instagram) -
Krushna Abhishek
भारती सिंह की तरह, कृष्णा अभिषेक भी कॉमेडी जगत का बड़ा नाम हैं। उनकी कॉमिक एबिलिटी और प्रतिभा ने उन्हें लाखों फैंस का दिल जीतने में मदद की है। वह भी Laughter Chefs से प्रति एपिसोड 10 से 12 लाख रुपये कमाते हैं। (Photo Source: @krushna30/instagram) -
Ankita Lokhande
भारतीय टेलीविजन की एक जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी इस शो के जरिए दर्शकों को लुभाने में सफल रही हैं। वह प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख रुपये कमाती हैं। (Photo Source: @lokhandeankita/instagram) -
Karan Kundrra
करण कुंद्रा भी इस शो में अपनी कॉमेडी और केमिस्ट्री के कारण लोकप्रिय हो रहे हैं। उनकी प्रति एपिसोड फीस 2 लाख रुपये बताई जाती है। (Photo Source: @kkundrra/instagram) -
Arjun Bijlani
इस शो में अर्जुन बिजलानी भी अपनी कॉमेडी और केमिस्ट्री के कारण फेमस होते जा रहे हैं। उन्हें इश शो में एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये फीस मिल रही है। (Photo Source: @arjunbijlani/instagram) -
Aly Goni
अली गोनी इस शो के एक एपिसोड से 1.5 लाख रुपये कमाते हैं। (Photo Source: @alygoni/instagram) -
Jannat Zubair
जन्नत जुबैर इस शो में युवा सितारों में से एक हैं। वह भी अपने कुकिंग पार्टनर रीम समीर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही हैं। उनकी प्रति एपिसोड कमाई 1 लाख रुपये बताई जाती है। (Photo Source: @jannatzubair29/instagram) -
Reem Sameer
जन्नत जुबैर की कुकिंग पार्टनर जन्नत जुबैर रीम समीर भी इस शो के एक एपिसोड से 1 लाख रुपये कमा रही हैं। (Photo Source: @reem_sameer8/instagram) -
Nia Sharma
निया शर्मा की प्रति एपिसोड कमाई 75,000 से 1.25 लाख रुपये तक है। (Photo Source: @niasharma90/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘स्त्री 2’ बनी भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, देखें टॉप 10 की लिस्ट)
