-
दो बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद जायरा वसीम ने फिल्मों से रिटारमेंट का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। पर्दे की सीक्रेट सुपरस्टार और दंगल गर्ल के नाम से फेमस जायरा वसीम ने मात्र 18 साल की उम्र और दो फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड करियर को ये कहते हुए टाटा कह दिया कि ये उनके और अल्लाह के रास्ते में आ रहा था। धार्मिक आस्था के नाम पर फिल्मों को अलविदा कहने को लेकर जायरा सोशल मीडिया में खूब ट्रोल भी हुईं। लोग लिखने लगे कि आपको फिल्में छोड़नी हैं तो छोड़ दो लेकिन इस तरह से धर्म के नाम पर ऐसा करना कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देने जैसा है। वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी उतरे कि ये जायरा का निजी फैसला है उसपर हमें कमेंट नहीं करना चाहिए। हालांकि आपतो बता दें कि जायरा कोई ऐसी पहली अभिनेत्री नहीं हैं जिन्होंने यूं अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। (All Photos: Social Media)
-
आयशा कपूर: संजय लीला भंसाली की ब्लैक में नजर आईं आयशा कपूर ने भी महज दो फिल्मों के बाद बॉलीवुड से किनारा कर लिया। वह अब इंडस्ट्री से दूर हैं। आयशा कपूर ने ब्लैक फिल्म में रानी मुखर्जी के बचपन का रोल प्ले किया था।
-
मयूरी कांगो: पापा कहते हैं फिल्म से मशहूर हुईं एक्ट्रेस मयूरी कांगो इन दिनों गूगल के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने ने भी अचानक ही फिल्मों से दूरी बना ली थी।
-
आयशा टाकिया: एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने बी यूं ही अचानक फिल्मों से दूरी बना लीं। आयाशा सलमान खान के साथ वांटेड में बी नजर आ चुकी थीं। आयशा ने मुस्लिम परिवार में शादी के बाद अचानक फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।
-
ममता कुलकर्णी: 90's की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अपने टाइम की टॉप की एक्ट्रेसेज में गिनी जाती थीं। लेकिन उनके बॉयफ्रेंड का नाम ड्रग्स तस्करी में जुड़ने के बाद उन्हें देश छोड़ना पड़ा।
