-
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म में बेहद अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म जीरो में एक बौने के किरदार में नजर आएंगे। वैसे ये पहली बार नहीं है जब भारतीय फिल्मों में किसी एक्टर ने बौने का किरदार निभाया हो। शाहरुख से पहले और भी कई दूसरे एक्टर फिल्मों मे इस तरह का रोल निभा चुके हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए और कौन-कौन एक्टर बड़े पर्दे पर बौना बनकर आ चुके हैं नजर…
-
शाहरुख खान की फिल्म जीरो इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होनी है। रिलीज होने से एक साल पहले फिल्म का टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इस टीजर में बौने शाहरुख खान पुराना हिन्दी गाने उनको हमपे प्यार आया पर नाचते दिखाई दे रहे हैं। जीरो में शाहरुख के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का इससे पहले फिल्म जब तक है जान में साथ में नजर आ चुके हैं।
-
फिल्मों में अलग अलग तरह के किरदार निभाने के लिए अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर कमल हसन बौने के रोल में नजर आ चुके हैं। 1989 में बनी फिल्म अप्पू राजा में कमल हसन ने दो भाइयों का किरदार निभाया था जिसमें से एक अप्पू बौना था। बेहद सफल इस तमिल फिल्म को हिन्दी में डब करके उत्तर भारत में रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
-
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म जानेमन में अनुपम खेर बौने के किरदार में नजर आ चुके हैं। हालांकि फिल्म अनुपम का रोल बहुत बड़ा नहीं था लेकिन पहली बार इस तरह के किसी किरदार में वो नजर आए।
-
साल 2001 में आई फिल्म आशिक में जॉनी लीवर भी बौने के किरदार में नजर चुके है। फिल्म में मुख्य भूमिका में करिश्मा कपूर और बॉबी देओल थे।