-
हाल ही में निर्देशक फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ के निर्माण की घोषणा की है जिसमें बॉलीवुड स्टार रणवीर कपूर डॉन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। लेकिन आपको बता दें, रणवीर सिंह से पहले कई सितारे डॉन का किरदार निभा चुके हैं। चलिए आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने डॉन के किरदार में पर्दे पर धमाल मचाया था।
-
Amitabh Bachchan
साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉन’ हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को उस समय ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था। ‘डॉन’ के सुपरहिट हो जाने के बाद हिंदी के अलावा कई भाषाओं में इसके रीमेक आए। -
NTR
डॉन फिल्म का पहला रीमेक साल 1979 में तेलुगू भाषा में बनाया गया था। ये फिल्म ‘युगांधर’ नाम से रिलीज हुई थी। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार्स में एक एन टी रामा राव (NTR) लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी। -
Rajinikanth
साल 1980 में डॉन फिल्म का दूसरा रीमेक तमिल भाषा में आया। यह फिल्म ‘बिल्ला’ नाम से रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लीड रोल साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने निभाया था। इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। -
Mohanlal
साल 1986 में इस फिल्म का तीसरा रीमेक मलयालम भाषा में बनाया गया था। यह फिल्म ‘शोभराज’ नाम से रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लीड रोल में मलयालम फिल्म के सुपरस्टार मोहनलाल नजर आए थे। बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी ऑडियंस का अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट घोषित कर दी गई। -
Shah Rukh Khan
साल 2006 में निर्देशक फरहान अख्तर ने शाहरुख खान के साथ मिलकर फिल्म ‘डॉन’ बनाई थी। इस फिल्म में फरहान ने कई बदलाव किए थे। इस फिल्म की एंडिंग को पूरी तरह से बदल दिया गया ताकि इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा सके। साल 2011 में इस फिल्म का सीक्वल डॉन 2 भी आई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। -
Ajith
साल 2007 में डॉन का तमिल भाषा में एक और रीमेक बनाया गया। ये फिल्म भी ‘बिल्ला’ नाम से रिलीज हुई। इस फिल्म में साउथ एक्टर अजित लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म ऑडियंस को बहुत पसंद आई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। -
Prabhas
साल 2009 में तेलुगू भाषा में भी डॉन का दोबारा रीमेक बनाया गया। इस फिल्म का कांसेप्ट थोड़ा बदल दिया गया था, मगर यह फिल्म भी ओरिजिनल फिल्म से ही इंस्पायर्ड थी। इस फिल्म को ‘बिल्ला’ नाम से ही रिलीज किया गया था। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज से ऊपर का कलेक्शन किया था।
