-
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज सिटाडेल के रिलीज होने के बाद प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ 5 मई को अमेरिका में रिलीज हुई थी। अब जानकारी मिल रही है कि प्रियंका की यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई है। जेम्स सी. स्ट्रॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन हैं। (Still From Film)
-
प्रियंका ने फिल्म ‘लव अगेन’ में अपने प्रेमी की मौत पर शोक मनाती एक महिला की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर घोषित कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 25 लाख डॉलर की कमाई की है। (Still From Film)
-
इस फिल्म को रिव्यू एग्रीगेटर Rotten Tomatoes पर 19 % रेटिंग मिली है और CinemaScore ने इसे ‘B’ स्कोर दिया है। बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है, हालांकि उनका ये सफर इतना आसाना भी नहीं रहा। (Still From Film)
-
आज वो भले ही एक ग्लोबल स्टार हैं मगर एक समय ऐसा भी था जब उनकी बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थीं। प्रियंका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
करियर की शुरुआत में उनके हाथ कई हिट फिल्में लगीं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उनकी एक के बाद एक लगातार 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रिंयका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी मां और वह बहुत घबरा गई थीं, जब लगातार पीसी की 6 फिल्में फ्लॉप होने के बाद लोगों ने उनके करियर को खत्म मान लिया था। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मैं बहुत घबरा गई थी जब मेरी 6 फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गईं क्योंकि मैं नेपो बेबी (स्टारकिड) नहीं हूं। मेरे पास उस तरह का सपोर्ट नहीं था, जो बॉलीवुड फिल्मों में बड़े पैमाने पर है।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका की लगातार फ्लॉप हुई फिल्मों में ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘बिग ब्रदर’, ‘लव स्टोरी 2050’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘चमकू’ और ‘द्रोणा’ शामिल हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी, इस फिल्म का डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका के साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी दिखेंगी। (Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर, स्टार कास्ट की फीस सुन उड़ जाएंगे होश)