-
‘बिग बॉस 13’ के घर में बनी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी अब टूट गई है। एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अब वह दोनों साथ नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप का ऐलान करते हुए बतायी कि धर्म की खातिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। हिमांशी और आसिम से पहले और भी कई सितारे धर्म की खातिर दिल पर पत्थर रखकर ब्रेकअप कर चुके हैं। चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में। (Photo Source: Himanshi Khurana-Asim Riaz/Facebook)
-
Gauahar Khan-Kushal Tandon
गौहर खान और कुशाल टंडन के प्यार के बीच धर्म की दीवार खड़ी हो गई थी, जिसके कारण दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। (Photo Source: Gauahar Khan-Kushal Tandon/Facebook) -
Madhubala-Premnath
मधुबाला और प्रेमनाथ एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन धर्म के कारण दोनों की शादी नहीं हो सकी और वे एक-दूसरे से अलग हो गए। (Still From Film) -
Dev Anand-Suraiya
देव आनंद और सुरैया एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन धर्म के कारण सुरैया और देव आनंद की शादी नहीं हो सकी। (Still From Film) -
Falaq Naaz
फलक नाज ने भी अपने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उनक बॉयफ्रेंड हिंदू था और वह मुस्लिम। एक्ट्रेस का कहना था कि मैं किसी को उसके परिवार से अलग करने में विश्वास नहीं रखती, इसलिए दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली। (Photo Source: @falaqnaazz/instagram) -
Sana Khan-Melvin Lewis
सना खान ने मेल्विन लुईस को छोड़ दिया क्योंकि उसने उन्हें धोखा दिया था। लेकिन दोनों के बीच धर्म का मुद्दा भी उठ गया था। (Photo SourcE: Instagram) -
Sheezan Khan-Tunisha Sharma
तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के बाद शीज़ान खान ने खुलासा किया है कि श्रद्धा मर्डर केस के बाद अलग-अलग धर्म होने के कारण उन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। (Still From TV Show)
(यह भी पढ़ें: मर्डर के केस में पुलिस ने किया अंदर, जानिए कौन है भूपिंदर सिंह, सलमान खान की फिल्म में कर चुके हैं काम)
