-
11 अगस्त को सनी देओल की ‘गदर 2’ रिलीज हो रही है और इसी दिन अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी रिलीज होगी। यह पहली बार नहीं है कि सनी देओल की फिल्म किसी अन्य फिल्म से क्लैश हुई है। इससे पहले भी सनी की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्मों से टकरा चुकी हैं। चलिए जानते हैं सनी की उन फिल्मों के बारे में जो दूसरी बड़ी फिल्मों से भीड़ गईं और उनका बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा। (Still From Film)
-
Gadar Vs Lagaan
साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल की ‘गदर’ आमिर खान की लगान से टकरा गई थी। हालांकि गदर फिर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई, वहीं आमिर की फिल्म भी सफल रही थी। (Still From Film) -
Ghayal Vs Dil
साल 1990 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘घायल’ आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ के साथ क्लैश हो गई थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक जैसा ही कारोबार किया था। मगर ‘घायल’ ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था। (Still From Film) -
Ghatak Vs Sapoot
साल 1996 में रिलीज हुी सनी की फिल्म ‘घातक’ की टक्कर सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सपूत’ से हुई थी। जहां ‘घातक’ सुपरहिट रही, वहीं ‘सपूत’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। (Still From Film) -
Indian Vs Asoka
साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘इंडियन’ के साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘अशोका’ से जा भिड़ी थी। ‘इंडियन’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी, जबकि ‘अशोका’ बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। (Still From Film) -
Apne Vs Aap Kaa Surroor Vs Awarapan
साल 2007 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘अपने’ की टक्कर हिमेश रेशमिया की ‘आप का सुरूर’ और इमरान हाशमी की ‘आवारापन’ से हुई थी। ‘अपने’ बॉक्स आफिस पर बड़ी हिट रही, तो ‘आप का सुरूर’ ने भी सफलता हासिल की। वहीं ‘आवारापन’ बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। (Still From Film) -
Singh Saab The Great Vs Gori Tere Pyaar Mein
साल 2013 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म सिंह साब द ग्रेट की टक्कर इमरान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ से हुई थी। इमरान खान और करीना कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। वहीं सनी की फिल्म ने कई ज्यादा का कलेक्शन किया था। अब देखना ये है कि सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: RARKPK समेत रणवीर सिंह की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी हैं 100 करोड़ का आंकड़ा पार)
