-
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ की चर्चा लगातार बनी हुई है। संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म एक हिंसक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ जमकर खून-खराबा देखने को मिल रहा है। एनिमल से पहले भी बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं जिसमें हिंसक सीन्स दिखाए गए हैं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में। (Still From Film)
-
Raman Raghav 2.0
इस फिल्म में हत्या और सेक्सुअल वायलेंस के कई सारे सीन्स है जो देखने में काफी भयानक है। इस फिल्म में सीरियल किलर्स की कहानी दिखाई गई है। (Still From Film) -
Ajji
इस फिल्म 10 वर्षीय बच्ची के यौन उत्पीड़न को दिखाया गया है, जिसे न्याय नहीं मिलता। इसके बाद बच्ची की दादी बदला लेते नजर आ रही है। इस फिल्म में शुरू से अंत तक बेहद हिंसक दृश्य दिखाए गए हैं जो दर्शकों के लिए काफी असहज हैं। (Still From Film) -
Anjaam
इस फिल्म में शाहरुख खान नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के कई दृश्य दिखाए गए हैं। (Still From Film) -
Bandit Queen
फूलन देवी के जीवन पर आधारित यह फिल्म सबसे हिंसक दृश्यों वाली हिंदी फिल्मों में गिनी जाती है। (Still From Film) -
Matrubhoomi
इस फिल्म में ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित एक महिला की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में यौन हिंसा को चरम स्तर पर दिखाया गया है। (Still From Film) -
The Kashmir Files
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हिंसा को दर्शाने वाले सीन्स हैं, जिसे देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी। (Still From Film) -
Titli
कनु बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में क्रूरता और यातना के चरम चित्रण के साथ कुछ रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: अपने वीकेंड को बनाना चाहते हैं मजेदार तो देख डालिए OTT पर मौजूद ये 7 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज)
