-
हाल ही में फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बंबई मेरी जान’ की टीम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। (Source: @faroutakhtar/instagram)
-
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम विडियो पर नई वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले इस सीरीज की टीम लंदन जा पहुंची है। (Source: @faroutakhtar/instagram)
-
ये टीम यहां सीरीज के प्रमोशन के लिए पहुंची है। आज लंदन में इसका ग्रैंड प्रीमियर कार्यक्रम रखा गया है। (Source: @shujaatsaudagar/instagram)
-
10 एपिसोड के इस सीरीज में के के मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर जैसे कलाकार नजर आएंगे। (Source: @faroutakhtar/instagram)
-
इस सीरीज का निर्माण रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर ने किया है। फिल्म का निर्देशन शुजात सौदागर ने किया है। (Source: @faroutakhtar/instagram)
-
वहीं, लंदन से शेयर की गई इन तस्वीरों में के के मेनन और कुछ कलाकारों को छोड़ कर निर्माता कासिम जगमगिया, रितेश सिधवानी, शुजात सौदागर, कृतिका कामरा, अविनाश तिवारी, अपर्णा पुरोहित, फरहान अख्तर और रेंसिल डिसिल्वा नजर आ रहे हैं। (Source: @faroutakhtar/instagram)
-
आपको बता दें कि यह क्राइम थ्रिलर सीरीज हिंदी और साउथ इंडियन भाषाओं के साथ-साथ अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, जापानी समेत कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। (Source: @shujaatsaudagar/instagram)
(यह भी पढ़ें: 43 साल की नेहा धूपिया दे रही उम्र को मात, पोल्का डॉट ड्रेस में लगीं क्यूट)