-
टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने अपनी छठ पूजा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नेहा छठ का त्योहार धूम-धाम से मनाते नजर आ रही हैं।
-
तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति और सास के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं। नाक में नथ और माथे पर लंबा सा सिंदूर लगाए एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
-
इन तस्वीरों को देखने के बाद पता चल रहा है कि नेहा ने भी छठ का व्रत रखा था। एक तस्वीर में एक्ट्रेस पानी के अंदर फलों का थाल पकड़े खड़ी नजर आ रही हैं।
-
‘बालिका वधू’, ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’ और ‘डोली अरमानों’ की जैसे शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस कुछ तस्वीरों में अपने पति के साथ कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रही हैं।
-
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ-साथ अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है। उन्होंने तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस दिव्य शक्ति और इस पूजा के अनुभव से हैरान हूं, इसे समझाने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।”
-
बता दें, नेहा पर्दे से लंबे समय से दूर हैं। वो इसी साल 7 अप्रैल को एक बेटी की मां बनी हैं। इन दिनों वो अपने मदरहुट एंजॉय कर रही हैं।
-
वहीं, नेहा की ये पारंपरिक लुक वाली तस्वीरें देखने के बाद उनके फैंस उनके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं। बता दें छठ पूजा का पर्व 17 नवंबर के शुरू हुआ था, जो 20 नवंबर को खत्म हुआ है।
(Photos Source: @nehamarda/instagram)
(यह भी पढ़ें: विक्की जैन ही नहीं, सलमान समेत इन एक्टर्स ने भी लगवाए हैं नकली बाल, परफेक्ट लुक के लिए कराया हेयर ट्रांसप्लांट)
