-
Avika Gor Milind Chandwani Wedding: टीवी अभिनेत्री अविका गौर अपनी निजी-पेशेवर लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इन दिनों वह अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Avika Gor/Insta)
-
बता दें कि अविका और मिलिंद ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कुछ महीनों पहले ही सगाई की है और दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद भी आ रही है और अब यह कपल शादी करने वाला है। (Photo Credit: Avika Gor/Insta)
-
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की डेट भी सामने आ गई है। दोनों नेशनल टेलीविजन पर शादी करने जा रहे हैं, जी हां और इस बात की पुष्टि खुद अभिनेत्री ने की है। (Photo Credit: Avika Gor/Insta) गार्डन एरिया-सनरूफ कॉर्नर अंदर से बेहद आलीशान है चंकी पांडे का बांद्रा स्थित घर, यहां देखें इनसाइड तस्वीरें
-
हिंदुस्तान टाइम से बात करते हुए अविका ने कहा, “कई बार ऐसा होता है, जब मैं सुबह उठकर खुद को याद दिलाती हूं कि यह सच है। मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मुझे मिलिंद जैसा साथी मिला है। (Photo Credit: Avika Gor/Insta)
-
मिलिंद मुझे सपोर्ट करता है, समझता है और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए हमेशा इन्सपायर करता है। यह खबर सुनने के बाद अब उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि ‘पति पत्नी और पंगा’ के मंच पर मिलिंद-अविका सात फेरे लेंगे। (Photo Credit: Avika Gor/Insta)
-
अविका-मिलिंद की शादी में कई टीवी सितारे, घरवाले और उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, सिंगर नेहा कक्कड़ भी इस शो में परफॉर्मेंस देंगी। अब यह कपल सिद्धिविनायक मंदिर जाकर अपनी शादी का कार्ड चढ़ाएंगे। (Photo Credit: Avika Gor/Insta)
-
टीवी शो ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाने के बाद अभिनेत्री को खूब प्यार मिला था। अब एक्ट्रेस ने कहा कि पब्लिक के सामने शादी करना उनका निजी फैसला है। (Photo Credit: Avika Gor/Insta)
-
अविका बोलीं, “साल 2008 से मुझे दर्शकों का खूब प्यार मिला है। मैंने बचपन में ही सोचा था कि या तो सीक्रेट वेडिंग करूंगी या फिर ऐसी ग्रैंड वेडिंग करूंगी, जिसे सब देखें।” (Photo Credit: Avika Gor/Insta) ‘मुझे नहीं पता था वो ऐसा करेगा’, BB 19 से बाहर आकर नगमा ने अवेज दरबार को लेकर कही ये बात
-
मिलिंद चंदवानी उद्यमी और सोशल एक्टिविस्ट हैं। इसके साथ ही वह एनजीओ ‘कैंप डायरीज’ के संस्थापक भी हैं। अविका के होने वाले पति ने IIM अहमदाबाद से एमबीए किया है और इंफोसिस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। वे साल 2019 में MTV रोडीज रियल हीरोज में भी बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था। (Photo Credit: Avika Gor/Insta)