-
यूं तो शाहरुख खान के घर -मन्नत के आगे हमेशा उनके फैन्स मंडराते रहते हैं। लेकिन त्योहारों के वक्त अक्सर शाहरुख खान के घर के आगे फैन्स की भारी भीड़ जुट जाती है। ऐसे में बकरीद के खास मौके भी हर बार की तरह ऐसा ही कुछ हुआ। शाहरुख खान के फैन्स का जमावड़ा उनके घर के सामने लगा रहा। ऐसे में 'किंग खान' शाहरुख ने भी अपने फैन्स का दिल रखा और अपनी एक झलक दिखाने पहुंच गए अपने घर की बालकोनी में। इस दौरान शाहरुख खान के साथ उनके छोटे और प्यारे बेटे अबराम भी थे। शाहरुख जैसे अपने फैन्स को वेव कर रहे थे। पापा शाहरुख को देख कर बेटे अबराम भी फैन्स को वेव करते दिखाई दिए। इस दौरान शाहरुख ने अपने फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी। शाहरुख खान ने इस बाबत इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी जारी किया। पोस्ट में शाहरुख ने हजारों की संख्या में खड़े फैन्स की तस्वीर शेयर की। तस्वीर में शाहरुख ने अपने फैन्स के लिए खास मैसेज लिखा। देखें तस्वीरें और आगे जानिए शाहरुख ने अपने फैन्स के लिए मैसेज में क्या लिखा:-(फोटोसोर्स: @srkalgeriafc)
-
शाहरुख हर बार त्योहार में अपने फैन्स को अपनी झलक दिखाते हैं। शाहरुख ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया। (फोटोसोर्स: @srkalgeriafc)
-
ईद के खास मौके पर अपने फैन्स को वेव करने सुपरस्टार अपने घर की बालकोनी में आए। (फोटोसोर्स: @srkalgeriafc)
-
शाहरुख के साथ उनके बेटे अबराम भी मौजूद थे।(फोटोसोर्स: @srkalgeriafc)
-
शाहरुख और बेटे अबराम दोनों ने इस दौरान व्हाइट शर्ट और डेनिम पहनी हुई थी।(फोटोसोर्स: @srkalgeriafc)
-
शाहरुख ने सोशल मीडिया पर भी फैन्स को ईद मुबारक कहा। (फोटोसोर्स: @srk)
-
शाहरुख ने अपनी और अबराम की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'आप सभी को ईद मुबारक। अल्लाह आप सभी को खुशियां और सेहतमंद जिंदगी दे।'(फोटोसोर्स: @srk)
-
शाहरुख ने आगे लिखा, 'शुक्रिया मेरे घर आने के लिए। हर बार सेलिब्रेशन स्पेशल हो जाता है'(फोटोसोर्स: @srkalgeriafc)
-
'मेरी पूरी फैमिली की तरफ से आप सभी को प्यार।'(फोटोसोर्स: @srkalgeriafc)