-
एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' भारत की सर्वाधिक चर्चित फिल्मों में से एक है। 'बाहुबली' सीरिज की इन दोनों ही फिल्मों में टॉलीवुड के स्टार एक्टर प्रभास ने बाहुबली की भूमिका निभाई। मालूम हो कि प्रभास ने बाहुबली के किरदार पर इतनी मेहनत की कि इसकी शूटिंग के तीन सालों के दौरान उन्होंने किसी और फिल्म में काम नहीं किया। अगर फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली ने 'बाहुबली' को ग्रैंड बनाने की ठान ली थी तो प्रभास भी कहीं पीछे नहीं थे। क्या आप जानते हैं कि प्रभास ने 'बाहुबली' की बॉडी पाने के लिए जिम में 1.5 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। आइए जानते हैं बाहुबली और प्रभास से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें।
-
प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ था।
-
क्या आप जानते हैं कि प्रभास का पूरा नाम 'प्रभास राजु उप्पालापाटि' है।
-
प्रभास के पिता यू. सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि फिल्म निर्माता हैं।
-
प्रभास फिल्मों में हीरो बनने से पहले इंजीनियर थे।
-
बताया जाता है कि वह हीरो नहीं बल्कि बिजनेसमैन बनना चाहते थे।
-
प्रभास की पहली फिल्म 'ईश्वर' साल 2002 में आई थी।
-
प्रभास के बारें में कहा जाता है कि वह एक साल में एक ही फिल्म करना पसंद करते हैं।
-
प्रभास ने ज्यादातर तेलुगू भाषा की फिल्मों में काम किया है।
-
'बाहुबली' का पूरा बजट 250 करोड़ रुपए था।
-
इसमें से प्रभास को 24 करोड़ रुपए यानि कुल का 10 प्रतिशत मिला था।