-

बाहुबली 2 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर यह फिल्म इस बार हॉलीवु़ड की इन 5 दिग्गज फिल्मों से टक्कर लेती हुई दिखेगी। बाहुबली 2 का पहला भाग बाहुबली: दि बिगनिंग ने कमाई में 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। देखना ये है कि इस बार यह क्या कमाल करती है।
-
मार्वल स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म दि एवेंजर्स एक अमेरिकी सुपर हीरो फिल्म है जो वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स द्वारा डिस्ट्रीब्यूट की गई है। 220 मिलियन डॉलर के कुल बजट में बनी इस फिल्म ने 1.52 बिलियन डॉलर की कुल कमाई की थी।
-
2015 में बनी अमेरिकी साइंस फिक्शन की इस एडवेंचर फिल्म का नाम जुरासिक वर्ल्ड है। यह जुरासिक पार्क सिरीज की चौथी फिल्म है। यह फिल्म 1अरब डॉलर के ऊपर की कमाई करके दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
-
स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकेंस नाम की यह फिल्म स्टार वॉर्स सिरीज की सातवीं कड़ी के रुप में 2015 में निर्मित एक अमेरिकी अंतरिक्ष ओपेरा फिल्म है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट 8.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी। जिसके बाद दुनियाभर में यह तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म ने 2,068,178,225 डॉलर कमाए थे।
-
टाइटैनिक: पूरे विश्व को अपनी कहानी से चौंकाने वाली 1997 में आई टाइटैनिक एक अमेरिकी रोमांटिक फिल्म है। 1997 में टाइटैनिक का ऑफिशियल बजट 200 मिलियन डॉलर था और अपनी रिलीज के बाद फिल्म ने 2,186,772,302 डॉलर कमाए थे. दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह दूसरी फिल्म है।
-
2009 में आई अवतार फिल्म एक अमेरिकी साइंस फिक्शन फिल्म है। यह फिल्म 22 वीं शताब्दी के इर्द-गिर्द घूमती है, जब मनुष्य पेंडोरा पर अनऑबटेनियम नामक एक अनमोल खनिज की तलाश कर रहे हैं, जो अल्फा सेंच्युरी स्टार सिस्टम में विशाल गैस का एक चंद्रमा है. दुनियाभर में इस फिल्म ने 2 अरब डॉलर से ऊपर की कमाई करके दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म का दर्जा प्राप्त कर लिया है।