-
Coronavirus: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में है। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 'बेबी डॉल' फेम सिंगर 15 मार्च को लंदन से भारत आई थीं और तुरंत लखनऊ रवाना हो गई थीं। कोरोना की चपेट में आने के बाद भी उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताया और तमाम लोगों से मिलती रहीं। वह दो शाही पार्टियों में भी शामिल हुई थीं। पार्टी में करीब 500 लोगों ने शिरकत थी, जिसमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, यूपी के हेल्थ मिनिस्टर जयप्रताप सिंह, और पूर्व सांसद के अलावा कई नौकरशाह भी मौजूद थे। कनिका के बाद उनके संपर्क में आने वाला पड़ोसी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कनिका के इस लापरवाही वाले रवैये से उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। बहरहाल, यहां हम कनिका की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा कर रहे हैं। (All Photos- Instagram)
-
इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कनिका ने कड़ी मेहनत की है। उनके जीवन में तमाम तरह के उतार-चढ़ाव आए हैं। जहां वो आज हैं उस जगह उन्हें उनके अपने ही नहीं देखना चाहते थे।

एक इंटरव्यू के दौरान कनिका ने बताया था कि शादी के बाद उनके गाने को लेकर परिवार वालों ने बेहद ऐतराज जताया। हालांकि फिर भी कनिका ने बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग में अपनी जगह बनाई। -
बकौल कनिका ना तो उनके पति राज चंडोक और ना ही ससुराल वाले उनके सिंगिंग के शौक को पसंद करते थे। ससुराल वालों का मानना था कि उन्हें गाने-बजाने वाली बहू नहीं चाहिए।

तमाम रोक-टोक के बावजूद भी कनिका की जिद को देखते हुए यह तय हुआ कि वह गाने को बतौर शौक जारी रख सकती हैं लेकिन इसे प्रोफेशन नहीं बनाएंगी। -
बाद में कनिका ने अपना खुद का एक Youtube Channel बनाया और गाने गाकर शेयर करने लगीं। उनकी आवाज को खूब सराहा गया। Youtube पर कनिका का एक गाना सुनकर ही उन्हें बेबी डॉल मैं सोने दी गाना ऑफर किया गया था।
-
साल 2012 में कनिका का उनके पति के साथ तलाक हो गया। वह ज्यादातर लंदन में रहती हैं।

41 साल की कनिका तीन बच्चों की मां हैं। उनकी बेटी का नाम अनन्या, समारा और बेटे का नाम युवराज हैं।