-
फैंस अपने पसंदीदा सेलेब्स की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। शायद इसीलिए सेलेब्स भी अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने भी हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ राज लोगों से शेयर किये हैं। कनिका कपूर के जीवन से जुड़े ये किस्से सुन फैंस हैरान हो सकते हैं। दरअसल कनिका ने बताया है कि कैसे शादी के बाद उनके गाने को लेकर परिवार वालों ने ऐतराज जताया। हालांकि फिर भी कनिका ने बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग में अपनी जगह बना ही ली।(All Pics: Kanika Kapoor Instagaram)
-
हाल ही में जियो सावन के साथ एक इंटरव्यू में कनिका ने बताया कि उन्हें शादी के बाद गाना गाने की अनुमति नहीं थी।
-
बकौल कनिका ना तो उनके पति और ना ही ससुराल वाले उनके गाने के शौक को पसंद करते थे। ससुराल वालों का मानना था कि उन्हें गाने-बजाने वाली बहू नहीं चाहिए।
-
तमाम रोक-टोक के बावजूद भी कनिका की जिद को देखते हुए यह तय हुआ कि वह गाने को बतौर शौक जारी रख सकती हैं लेकिन इसे प्रोफेशन नहीं बनाएंगी।
-
इतनी आपत्तियों के बावजूद कनिका ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और वहां अपने गाने शेयर करने लगीं।
-
यूट्यूब पर ही एकता कपूर ने कनिका का एक गाना सुना जिसके बाद उन्हें रागिनी एमएमएस 2 में 'बेबी डॉल' का ऑफर मिला।
-
साल 2012 में कनिका का उनके पति के साथ तलाक हो गया। फिलहाल कनिका दो बच्चों की सिंगल मदर हैं। वह ज्यादातर लंदन में रहती हैं।