'बाहुबली द बिगनिंग' के जरिए दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं। यूं तो तमन्ना सोशल मीडिया पर सिर्फ अपने फिल्म के पोस्टर शेयर करती रहीं, लेकिन पिछले काफी समय से वह अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। kanne kalaimaane में बिजी तमन्ना इस फिल्म के पोस्टर के रिवील होने से पहले से ही सुर्खियों में हैं। लिहाजा, अब वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। फैन्स उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं) -
तमन्ना की ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही हैं। तस्वीर पर तमन्ना को शादी के प्रपोजल भी आ रहे हैं। abh8304 नाम के यूजर ने लिखा – Will you marry me
-
दो दिन पहले ही तमन्ना Breast Cancer awareness carnival के इवेंट में शामिल हुई थीं। तब वो इस स्टाइलिश अंदाज में सामने आई थीं। उन्होंने फैन्स को अपने इस कैजुअल लुक से भी कायल कर दिया।
-
तमन्ना ने हाल ही aza fashions के लिए फोटोशूट करवाया है। लाइट मेकअप में तमन्ना काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं।
-
स्टार प्लस के एक प्रोग्राम में येलो में ड्रेस में पहुंची तमन्ना का ये लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है। 10 मार्च को पोस्ट की गई इस तस्वीर पर अब तक 248,889 लाइक आ चुके हैं।
-
fair pro 2018 प्रेस मीट के दौरान तमन्ना का रेड हॉट लुक भी काफी अट्रैक्टिव लगा था। सभी कैमरामैन की तमन्ना पर ही नजरें थीं।
-
कुछ समय पहले ही तमन्ना ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वे स्कूटर चला रही हैं और उनके पीछे एक लड़का बैठा हुआ है। बता दें कि ये पोस्टर तमन्ना की आने वाली फिल्म kanne kalaimaane का है।
-
तमन्ना तमिल और बॉलीवुड, दोनों फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय करती हैं।