-
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बताया कि 'मेरी प्यारी बिंदू' के उनके सह-कलाकार आयुष्मान खुराना उनके करीबी दोस्त हैं।
-
आयुष्मान के बारे में परिणीति ने कहा कि वह बहुत प्यारे हैं और मेरे सबसे करीबी दोस्त बन गए हैं।
-
पाणी दा सॉन्ग को अपनी आवाज देने वाले और दम लगा के हईशा फिल्म के अभिनेता ने इससे पहले कहा था कि परिणीति प्रतिभाशाली गायिका हैं और उन्हें पेशेवर गायिका बनना चाहिए। परिणीति ने कहा, वह मुझसे हर रोज यह बात कहते हैं कि मैं पेशेवर तौर पर गायन क्यों नहीं शुरू करती?

वह भी अद्भुत गायक हैं। आखिरकार मुझे ऐसा सह-कलाकार मिला है, जिसके सामने मैं जितना चाहूं गा सकती हूं। वह मुझे रोकते नहीं हैं, बल्कि मेरे साथ गाने लग जाते हैं। 
परिणीति ने कहा मैं उनकी बात मानकर पेशेवर तौर पर गायन शुरू करने जा रही हूं। मैं 'मेरी प्यारी बिंदू' में गाने जा रही हूं। अक्षय रॉय निर्देशित 'मेरी प्यारी बिंदू' यशराज फिल्म्स के बैनर तले मनीष शर्मा द्वारा निर्मित है।