-
पिछले साल बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के कैंसर पीड़ित होने की खबरें सामने आई थीं। कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान कीमोथेरपी से गुजरने के कारण ताहिरा के सिर के बाल झड़ गए थे। उसके बाद उन्होंने बॉयकट हेरस्टाइल अपनाया। उनके इसी लुक के कारण कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। ट्रोल करने वाले लिख रहे थे कि ये तो आयुष्मान खुराना का भाई लग रही है। इस तरह के भाई वाले इतने कमेंट्स आएं कि ताहिरा ने भी उन्हें अपने अंदाज में जवाब दिया। ताहिरा ने आयुष्मान के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा – 'इतने भाई-भाई जोक्स सुन लिए कि अब जब भी मैं आयुष्मान को मिलती हूं तो बैकग्राउंड में एक ही गाना चल रहा होता है 'तू मेरा, तू मेरा भाई नहीं है'. और फुकरे बॉय सॉन्ग के विपरीत मैं सवाल नहीं कर रही हूं। ये एक स्टेटमेंट है। ध्यान देने वाली बात हेयर पार्टिशन देखो, अलग है ना? फिर! अगर आपको भाई-भाई से फुर्सत मिल जाए तो देखिएगा कि मैंने मार्स से आर्टिकल 15 देखने के लिए जमीन पर आने के लिए कितनी मेहनत की है और मुझे यह बहुत पसंद आया'।
-
बता दें कि ये तस्वीरें आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट फिल्म Article 15 के स्क्रीनिंग की हैं।
-
आर्टिकल 15 28 जून को रिलीज हुई है।
-
ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। वो आए दिन सोशल मीडिया में अपने कैंसर से जंग के बारे में लिखती रहती हैं।
-
ताहिरा ने एक बार बताया था कि जब डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनका एक ब्रेस्ट निकालना पड़ेगा तो वो वहीं रो पड़ी थीं।
