-
यहां आयुष्मान को देखकर आपको अभिनेता गोविंदा की याद आ गई ना…जी हां फिल्म में 90 दशक का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'दम लगाके हईशा' में ट्विस्ट तब आती है जब आयुष्मान के सिर एक ऐसी प्रतियोगिता को अंजाम देने का बोझ मढ़ दिया जाता है, जिसमें आयुष्मान को अपनी पत्नी को पीठ पर उठा कर एक रेस को जीतना है। इसी रेस से शुरू होती है एक 'बड़ी' लव स्टोरी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आयुष्मान ने फिल्म के प्रचार से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘दम लगाके हइशा’ एक अनोखी व अलग फिल्म है। मैं इसमें उत्तर प्रदेश के एक सीधे-सादे युवक की भूमिका निभा रहा हूं, जो हरिद्वार, ऋषिकेश में रहता है और अशिक्षित है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आगे आयुष्मान खुराना ने अपने किरदार के बारे में कहा: 'वह जिंदगी में असफल रहा है। वह कैसेट की एक दुकान चलाता है।' (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘दम लगाके हइशा’ आज रिलीज़ हो गई है। फिल्म में आयुष्मान की शादी उनसे दोगुने वजन वाली लड़की से कर दी जाती है, जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आयुष्मान खुराना ने बताया कि वह सिंगर कुमार सानू के फैन हैं। फिल्म का संगीत कमाल का है। यह एक मजेदार फिल्म है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
शरत कटारिया निर्देशित ‘दम लगाके हइशा’ 27 फरवरी को रिलीज हो रही है। इससे भूमि पेदनेकर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)