वांडेट, डोर और सोचा न था जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया भले ही अब फिल्मों में स्क्रीय न हों लेकिन उनके बेजोड़ की अभिनय की छाप अब हिंदी सिनेमा में नजर आती है। बॉलीवुड स्टार्स में अब तक आपने कई सेलिब्रिटीज के बच्चों को देखा है, लेकिन आज हम आपको आयशा के स्टार किड से भी रुबरु करा रहे हैं। आयशा अपने बेटे की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। (Instagram) -
आयशा ने बहुत ही कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी अहम पहचान बनाई थी। (Instagram)
-
उनका बेटा भी बाकी स्टार्स से कम नहीं है। मिकेल की क्यूटनेस शाहरुख और आमिर के बेटे से भी कहीं ज्यादा है।
शादी के बाद से वे फिल्मों से दूर रहकर अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय करने लगीं। उनका एक बेहद क्यूट बेटा भी है। (Instagram) -
आयशा टाकिया के बेटे का नाम मिकेल है, जो उनकी तरह बेहद क्यूट हैं। (Instagram)
-
आयशा ने मिकेल संग कई शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। शेयर की एक तस्वीर के कैप्शन में आयशा ने लिखा है कि 'मेरी जिंदगी मेरा बेटा मिकेल'। (Instagram)
आयशा टाकिया ने 1 मार्च 2009 को मुम्बई में अपने ब्वॉयफ्रेंड फरहान आजमी के साथ शादी की थी, जिसके बाद से वे फिल्मों को अलविदा कह गई हैं। (Instagram) -
आयशा अपनी मैरिड लाइफ और मदरहुड लाइफ में काफी खुश हैं। (Instagram)
ये तस्वीर उस वक्त की है जब आयशा अपने बेटे के साथ विएना में छुट्टियों सेलिब्रेट करने गई थीं। (Instagram) आयशा अपने बेटे की छोटी-छोटी प्यारी-प्यारी एक्सेसरिज भी शेयर करती हैं, जिससे जाहिर होता है कि वे अपनी इस लाइफ को कितने खुशकिस्मती के साथ जी रही हैं। -
उन्होंने मिकेल की डकी लुक वाली इस बॉटल और मनी बैंक यानी एक गुल्लक को शेयर किया है। (Instagram)
-
बेटे मिकेल के गालों पर किस करतीं आयशा टाकिया। (Instagram)
-
आयशा अपने हैंडबैग में अपने बेटे के लिए एक खिलौना भी रखती हैं। ये बात इस तस्वीर से साफ जाहिर होती है। आयशा के हैंडबैग में एक नन्हीं डॉल है, जिसे बेटा मिकेल बहुत पसंद करता है। (Instagram)
-
बेटे मिकेल को चुप करातीं आयशा।
-
एप्पल को लेते मिकेल।
-
आयशा अपने बेटे के साथ काफी टाइम वक्त बिताती हैं।
-
पति फरहान के साथ आयशा
-
ये तस्वीरेें आयशा और बेटे की लेटेस्ट हैं।
-
मिकेल के साथ फरहना आजमी