-
साल 2010 में जी टीवी के डांस रियालिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में कंटेस्टेंट के तौर पर एक बच्ची आई थी। बच्ची का नाम अवनीत कौर था। अवनीत ने वो रियालिटी शो तो नहीं जीता लेकिन लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर आकर्षित किया। अवनीत आज टिकटॉक की सुपरस्टार हैं। उन्हें लोग जानते हैं..फॉलो करते हैं। सिर्फ टिकटॉक पर ही उन्हें करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। बाकी इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर के फॉलोअर्स की संख्या भी जोड़ दी जाए तो आंकड़ा काफी बड़ा हो जाता है। तस्वीरों में देखिए अवनीत कितना बदल गई हैं। (All Pics: Avneet Kaur Instagram)
-
अवनीत कौर को लोग आज टिकटॉक की सुपरस्टार कहते हैं।
-
अवनीत का फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उनके लगभग सारे वीडियोज जमकर वायरल होतो हैं।
-
अवनीत डांस इंडिया डांस के बाद कलर्स के शो झलक दिखला जा में भी बतौर बाल कलाकार शिरकत कर चुकी हैं। इस डांस सो में उनके पार्टनर तारे जमीन पर फेम दर्शील सफारी थे।
-
कुछ सालों बाद अवनीत ने डांस के इतर एक्टिंग को अपना करियर चुन लिया।
-
अवनीत ने मेरी मां, सावित्रि, एक मुठ्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी जैसे सीरियल्स में काम किया।
-
इन दिनों अवनीत अलादीन सीरियल में काम कर रही हैं। इस शो में वह यास्मीन के किरदार में हैं।