-
‘टीकू वेड्स शेरू’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आने के बाद अब अवनीत कौर रिलैक्स करने के मूड में नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पूल में मस्ती कर रही हैं। (सोर्स-avneetkaur_13/insta)
-
अवनीत कौर पर्पल बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने येलो प्रिंटेड स्टोल से लोअर बॉडी को कवर किया है। अपने लुक को कंफर्टेबल रखने के लिए उन्होंने बालों की चोटी बनाई है। (सोर्स-avneetkaur_13/insta)
-
अवनीत पूल में अलग-अलग पोज दे रही हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में ‘पूल डे’ लिखा है। (सोर्स-avneetkaur_13/insta)
-
अवनीत कौर ने हाल ही में खुद से 27 साल बड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म में किसिंग सीन किया। जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। नवाज को भी इसके लिए लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। (सोर्स-avneetkaur_13/insta)
-
अवनीत कौर की उम्र महज 21 साल है और इतनी कम उम्र में उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स में काम किया है। इसके साथ ही अब वह ‘टीकू वेड्स शेरू’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। (सोर्स-avneetkaur_13/insta)
-
अवनीत कौर को दर्शक फिल्म में काफी पसंद कर रहे हैं। खूबसूरती के साथ-साथ अवनीत की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। (सोर्स-avneetkaur_13/insta)
-
अब अवनीत फिल्मों में कदम रख चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। अवनीत कौर ‘अलादीन नाम तो सुना होगा’, ‘सावित्री एक प्रेम कहानी’ और ‘मेरी मां’ जैसे टीवी शोज किए हैं। (सोर्स-avneetkaur_13/insta)