-
बालिका वधू अभिनेत्री अविका गौर ने 30 सितंबर को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी कर ली है। (avikagor/Insta)
-
सीरियल ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं अविका गौर ने नेशनल टेलीविजन पर शादी की है। (avikagor/Insta)
-
इस शादी में न सिर्फ परिवार, दोस्त और कलाकार शामिल हुए, बल्कि लाखों लोग भी शामिल हुए। अब इस जोड़े ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। (avikagor/Insta)
-
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अविका और मिलिंद रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ का हिस्सा हैं और इसी के सेट पर दोनों ने शादी की है। (avikagor/Insta)
-
अविका गौर ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग लुक शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘बालिका से वधू तक।’ 28 साल की एक्ट्रेस का लाल जोड़ा गुजराती दुल्हन के लुक में वायरल हो गया है। (avikagor/Insta)
-
अविका ने अपने लाल लहंगे को हरे रंग के गहनों के साथ पेयर किया था। उन्होंने इसके साथ माथे पर पट्टी, तीन परतों वाले गहने, हरी चूड़ियां और एक नथ पहनी। उन्होंने शादी में अपना लुक बेहद साधारण रखा। (avikagor/Insta)
-
अविका ने अपनी मेहंदी सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा से लगवाई गई। अविका की मेहंदी की खूब तारीफ हो रही है। (avikagor/Insta)
-
विक्रांत मैसी, रश्मि देसाई, करण ग्रोवर, कृष्णा मुखर्जी, रिद्धिमा पंडित और फलक नाज़ सहित कई सितारों ने जोड़े को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं। (avikagor/Insta)
-
इसी साल जून में अविका ने एक प्राइवेट इवेंट के दौरान मिलिंद से सगाई की थी और उस समय भी उनका लुक काफी सिंपल था।