-
ऑस्ट्रेलियन ओपन के विमेंस सिंगल्स के खिताब के लिए अमेरिका की सेरेना विलियम्स और रूस की मारिया शारापोवा आमने सामने होंगी। (फोटो: रॉयटर्स)
-
सेरेना ने सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन मेडिसन कीस को 7-6, 6-2 से हराया. वहीं शारापोवा ने भी हमवतन खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। (फोटो: एपी)
-
शारापोवा ने एकातेरिना माकारोवा को 6-3, 6-2 से हराया. दोनों के बीच शनिवार को खिताबी जंग होनी है। (फोटो: रॉयटर्स)
-
इससे पहले सेरेना ने पिछले साल फाइनल खेलने वाली डोमिनिका सिबुलकोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। (फोटो: रॉयटर्स)
-
सेरेना फिलहाल नंबर एक खिलाड़ी हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पांच खिताब जीते हैं। उन्होंने 2003, 2005, 2007, 2009 और 2010 में खिताबी जीत दर्ज की है। (फोटो: एपी)
-
वहीं शारापोवा ने एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 2008 का खिताब जीता था। (फोटो: एपी)