-
फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न का मुद्दा काफी लंबे समय से उठाया जाता रहा है। हाल ही में टॉलीवुड एक्ट्रेस श्री रड्डी ने अपने साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 'कास्टिंग काउच' के खिलाफ प्रदर्शन किया था। वह तेलुगु फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के सामने सड़क पर अर्धनग्न होकर बैठ गई थीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया था कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनका यौन उत्पीड़न किया है। रेड्डी का कहना था कि फिल्मों में काम देने के बदले में साथ सोने की मांग रखी जाती है। उन्होंने उस वक्त किसी का नाम तो नहीं लिया था, लेकिन बाद में नाम लिए। एक टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान रेड्डी ने आरोप लगाया था कि सुरेश बाबू के बेटे अभिराम दग्गुबाती ने उनका यौन शोषण किया है। रेड्डी के इन गंभीर आरोपों और विरोध करने के तरीके ने सनसनी फैला दी थी। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों ने उनका साथ दिया तो कुछ ने उनकी आलोचना भी की। इन सबके बीच एक बात उल्लेखनीय है कि श्री रेड्डी से पहले भी कई एक्ट्रेसेस यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं। आइए, जानते हैं ऐसी ही साउथ एक्ट्रेसेस के बारे में।
-
साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न बहुत कॉमन चीज है। उनका कहना था कि उन्हें भी इन चीजों का सामना करना पड़ा। लेकिन ऐश्वर्या ने यह भी कहा था कि अब यह धीरे-धीरे कम हो रहा है।
-
एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने टॉलीवुड की भी कुछ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एक चैट शो में बताया था कि तेलुगु फिल्मों के एक जाने-माने एक्टर ने फिल्म के सेट पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया था। राधिका का कहना था कि उन्होंने इसके खिलाफ काफी मजबूती से आवाज उठाई थी।
-
एक्ट्रेस अथिरा संतोष फिल्म इंडस्ट्री में व्याप्त यौन उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने तक का प्रयास कर चुकी हैं। उन्होंने एक तमिल फिल्म डायरेक्टर पर उनका लंबे समय तक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
मलायलम एक्ट्रेस पार्वती फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे यौन उत्पीड़न पर खुलकर बात करती रही हैं। उन्होंने कहा था कि जब आप इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो अकेले पड़ जाते हैं। बड़ी मुश्किल से कोई आपके साथ खड़ा होता है। कन्नड़ एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा था कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर ने उन्हें एक तमिल फिल्म में काम देने के बदले साथ सोने की पेशकश की थी। श्रुति का कहना था कि इस पेशकश को ठुकरा देने के बाद उन्हें तमिल फिल्म प्रोड्यूसर ने फिर कभी नहीं बुलाया। -
वरलक्ष्मी सरथकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि महिलाएं फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे यौन उत्पीड़न पर बात करने से कतराती हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि कइयों को इसका सामना करना पड़ता है। मैंने एक्ट्रेसेस में इस बात का साहस भरा कि आप इसके खिलाफ आवाज उठाइए।
