-
अरशद वारसी और बरुण सोबती स्टारर ‘असुर’ सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज के पहले सीजन के खत्म होने के साथ ही दूसरे सीजन की घोषणा की गई थी। लंबे इंतेजार के बाद शो के मेकर्स ने असुर के दूसरे सीजन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
-
इस सीरीज के पहले पार्ट में अरशद वारसी के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इस सीरीज में अरशद ने लीड रोल निभाया था। इस सीरीज के दूसरे सीजन ‘असुर 2’ में भी वह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह सीरीज 1 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रही है। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
इन दिनों अरशद वारसी अपनी इस सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अरशद वारसी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। हालांकि अरशद वारसी के यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। उन्होंने 14 साल की उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिय था। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
अरशद के पिता को कैंसर था जिस वजह से अरशद जब कम उम्र के थे तभी वो चल बसे। इसके 2 साल बाद उन्होंने अपनी मां को भी खो दिया। माता-पिता के चले जाने के बाद अरशद की जिंदगी काफी मुश्किलों में गुजरी। ऐसे में उन्हें अपनी 10वीं की पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
इसके बाद उन्हें मुंबई में सर्वाइव करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने पेट पालने के लिए सेल्समैन के तौर पर काम करना शुरू किया। वो घर-घर जाकर कॉस्मेटिक बेचा करते थे। कुछ समय तक उन्होंने फोटो लैब में भी काम किया। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
अरशद को बचपन में डांस का काफी शौक था। इसी वजह से उन्होंने अकबर सामी का डांस ग्रुप ज्वाइन किया और 1991 में लंदन में हुई एक डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जहां वह विनर भी बने जिसके बाद उन्होंने खुद एक डांस स्टूडियो खोला। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में इंग्लिश थिएटर ग्रुप भी ज्वाइन कर लिया। यहां से उनकी किस्मत ने नया मोड़ लिया। उन्हें साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ का टाइटल ट्रैक कोरियोग्राफ करने का मौका मिला। यह फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई, मगर अरशद के काम की खूब तारीफ हुई। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
बात करें उनके एक्टिंग करियर की तो उन्हें पहला ब्रेक फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से मिला। मगर फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में निभाए गए किरदार सर्किट ने उन्हें स्टार बना दिया। इस रोल की बदौलत उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
अरशद के नेटवर्थ की बात करें तो वह आज 111 करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं। उनका मुंबई में एक शानदार घर है। अरशद वारसी को लग्जरी कारों और स्पोर्ट बाइक्स का बहुत शौक है। उनके पास ऑडी क्यू7 और वोक्सवैगन बीटल हैं। वहीं बाइक्स में हार्ले डेविडसन और डुकाटी मॉन्स्टर 797 जैसे नाम शामिल हैं। (Source: @arshad_warsi/instagram)
(यह भी पढ़ें: Rocky और Rani में कौन है ज्यादा अमीर, जानिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की नेटवर्थ)
