एक्ट्रेस असिन थोट्टमकल अब असिन शर्मा बन गई हैं। 19 जनवरी को असिन ने माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा के साथ पहले ईसाई और फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। दोनों शादियों में एक्टर अक्षय कुमार 'हीरो' के तौर पर मौजूद रहे। अक्षय ने ही पहले बार दोनों को मिलवाया था। (Photo-instagram) असिन ने दिन में क्रिश्चयन रिवाजों के तहत शादी की। कैथलिक स्टाइल में हुई शादी सुबह करीब 11 बजे हुई। क्रिश्चयन रिवाजों से शादी करने का विचार असिन का था, जिससे उनके पेरेंट्स भी काफी खुश हैं। (Photo-instagram) दिन की शादी में असिन ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के व्हाइट गाउन और लहंगे जैसे आउटफिट पहने, जबकि राहुल ने एक काला सूट पहना। मौके पर मौजूद खिलाड़ी अक्षय ने भी काले शूट में नजर आए। (Photo-instagram) -
दोनों की शादी दिल्ली स्थित नई दिल्ली के होटल दुसित देवराना रिसॉर्ट होटल में हुई। (Photo-instagram)
दोनों की शादी दिल्ली स्थित नई दिल्ली के होटल दुसित देवराना रिसॉर्ट होटल में हुई। (Photo-instagram) -
शादी में दिल्ली के म्यूजिक ग्रुप इलोहीम वर्शीप बैंड ने शादी में संगीत बजाया। इस दौरान तीन धुनें खास तौर पर बजाईं गई। शाम में हुई हिन्दू रीति रिवाजों वाले शादी में उत्तर भारतीय विवाह समारोहों जैसे जय माला और फेरे की रस्में हुईं। (Photo-instagram)
अक्षय इस दौरान भी मौजूद थे। राहुल अपनी बारात में एक खुली कार में बैठकर आए। दोनों ही समारोह निजी रखे गए थे और होटल के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। (Photo-instagram)
