नई दिल्ली में 19 जनवरी को अभिनेत्री असिन और माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर बिजनेसमैन राहुल के साथ सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनकी हमसफर बन गईं। अभिनेत्री असिन की शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाजों से की है। दिन में असिन ने क्रिश्चन रीति रिवाज के साथ शादी की। तो रात को बैंड-बाजा बारात के साथ धूम-धाम से हिंदु ति रिवाजों के साथ की। -
दिल्ली के लग्जरी होटल दुसित देवरान को दुल्हन की तरह सजाया गया था। (Source: Twitter)
ये है असिन की शादी का वेटिंड कार्ड, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। (Source: Instagram) ये है असिन-राहुल की शादी का रिसेप्शन कार्ड। 23 जनवरी को दोनों मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे जिसमें बॉलीवुड सहित बिजनस वर्ल्ड की कई हस्तियां शिरकत करेंगे। (Source: Instagram) -
शादी के दौरान असिन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के लहंगे जैसे आउटफिट्स में नजर आईं। (File pIc)
-
गजनी' फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली असिन की शादी की लव स्टोरी बड़ी दिलचस्प है, जिसमें खिलाड़ी अक्षय का भी अहम रोल है। जो असिन के को-स्टार के साथ अच्छे दोस्त भी हैं और माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के भी काफी अच्छे दोस्त है।
अक्षय ने हीं दोनों को मिलवाया था। असिन और राहुल ने अपनी शादी का पहला इनविटेशन भी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को दिया। यही वजह है कि अक्षय रात को शादी समारोह में सबसे पहले पहुंचे थे। शादी के दौरान चर्च में 50 मेहमान मौजूद रहेंगे। वहीं, 200 मेहमानों की मौजूदगी में दोनों पूरे विधि-विधान के अनुसार शादी करेंगे। इसके बाद दिल्ली के पास सोनाली फार्म हाउस पर एक छोटी-सी गेट-टु-गेदर होगी। डिनर पूरी तरह इंडियन और वेजिटेरियन होगा, जो होटल के लॉन एरिया या बॉलरूम में दिया जाएगा। दिल्ली के पास राहुल के फार्म हाउस पर एक गेट-टु-गेदर भी प्लांड है। शादी के दौरान असिन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के ऑउटफिट में नजर आएंगी। -
अपनी को-स्टार सुप्रिया पाठक के साथ असिन शर्मा। Source: Varinder Chawla)
असनि शर्मा ने गजनी के अलावा अजय देवगन के साथ लंदन ड्रीम, सलमान के साथ रेडी और अभिषेक बच्चन के साथ बोल बच्चन में काम किया है। असिन शर्मा बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडियन इंडस्ट्री में भी अभिनय किया है। 2014 में असिन को साउथ इंडियन सिनेमा का यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। (Source: Twitter) -
ये अवॉर्ड असिन को श्रीदेवी और तेलुगू सुपर स्टार चिरंजीव ने प्रजेंट किया। (Source: Twitter)
-
आज ये लव कपल हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे।