-

Ashram 3 Actress Esha Gupta: ईशा गुप्ता (Esha Gupta) इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में बॉबी देओल (Bobby Deol) संग उनकी वेब सीरीज (Web Series) आश्रम 3 (Ashram 3) रिलीज हुई है। इस सीरीज में ईशा गुप्ता अपने इंटीमेट सीन्स (Esha Gupta Bobby Deol Intimate Scenes) को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। बतौर एक्ट्रेस नाम कमाने वालीं ईशा गुप्ता का मानना है कि अगर उनकी बेटी हुई तो वह कभी उसे एक्ट्रेस नहीं बनाएंगी। आइए जानते हैं ऐसा उन्होंने क्यों कहा है:
-
ईशा गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बतौर एक्ट्रेस अपने स्ट्रगल पर बात की। ईशा ने बताया कि खुद को एक एक्ट्रेस के तौर स्थापित करने के लिए उन्हें क्या-क्या करना पड़ा था। ( यह भी पढ़ें- इन नवाब के पैलेस में बना था बॉबी देओल का ‘आश्रम’, शूटिंग के लिए Ashram 3 के मेकर्स ने दी थी इतनी रकम)
-
ईशा ने बताया कि जब वह स्ट्रगल कर रही थीं तब लोग उनसे कहते थे कि आपका रंग थोड़ा सांवला है। आपको गोरे होने का इंजेक्शन लेना चाहिए।
-
ईशा ने बताया कि उन्होंने इंजेक्शन लिये भी। एक इंजेक्शन 9000 रुपये का मिलता था। ईशा को उनकी नाक भी ठीक करवाने के लिए कहा जाता था। (यह भी पढ़ें- ईशा गुप्ता का जब रियल लाइफ में हुआ ढोंगी बाबा से सामना, एक्ट्रेस से कर रहा था ऐसी डिमांड )
-
ईशा ने इंटरव्यू में साफ कहा कि अगर शादी के बाद उनकी बेटी होती है तो वह उसे एक्ट्रेस नहीं बनने देंगी। ईशा का मानना है कि एक्ट्रेस बनने के लिए कई काम ऐसे करने पड़ते हैं जिन्हें वो नहीं करना चाहतीं।
-
बता दें कि ईशा गुप्ता ने जन्नत 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद वह बादशाहो जैसी फिल्म में भी नजर आईं। ईशा अब ओटीटी पर एक्टिव हैं। वह कई वेब सीरीज में दमदार भूमिका निभा चुकी हैं। ( यह भी पढ़ें- किसी ने पापा से पूछकर बॉबी देओल संग शूट किये इंटिमेट सीन)