-
बहुत से ऐसे बॉलीवुड स्टार किड्स हैं जिनकी लग्जरी लाइफस्टाइल हमेशा चर्चा में रहती है। लोगों को इन स्टार किड्स के गुड लुक्स और फैशन सेंस के बारे में अकसर गॉसिप करते देखा जा सकता है। इन सब बातों के बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत से स्टार किड्स हाइली एजुकेटेड हैं। कुछ ने दुनिया के बेहतरीन संस्थानों से पढ़ाई पूरी कर ली है तो कुछ कर रहे हैं। ऐसे स्टार किड्स में शाहरुख खान के बच्चे आर्यन और सुहाना से लेकर मिथुन चक्रबर्ती की बेटी दिशानी चक्रबर्ती तक के नाम शामिल हैं।
-
सुहाना खान: शाहरुख की बेटी सुहाना ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई करने के बाद विदेश का रुख किया। हाल ही में उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री ली है।(Photo: @iamsrk/twitter)
-
इब्राहिम अली खान: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। वो भी ब्रिटेन में अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं। (Photo: @Saraalikhan/instagram)
-
अलाविया जाफरी: एक्टर जावेद जाफरी की खूबसूरत बेटी अलाविया न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रही हैं।(Photo: @javedjafferi/twitter)
दिशानी चक्रबर्ती: दिशानी वेटरन एक्टर मिथुन चक्रबर्ती की बेटी हैं। वह न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। (Photo: @Dishanichakraborty/Instagram) आर्यन खान: शाहरुख खान के बेटे आर्यन लंदन के सेवनओक्स स्कूल में पढ़ रहे हैं।(Photo: @Aryankhan/instagram) नव्या नवेली नंदा: नव्या अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी हैं। नव्या ने लंदन के सेवनओक्स स्कूल से पढ़ाई की है। अभी वह न्यूयॉर्क के फॉरधाम यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रैजुशन की पढ़ाई कर रही हैं। (@Amitabhbachchan/twitter)
