-
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिनके पास बेशुमार दौलत है। इन सितारों ने अपनी मेहनत के दम पर कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं और अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अमीर एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नाम एक भी हिट फिल्म नहीं है। फिर भी इस एक्टर ने करोड़ों की संपत्ति बना ली है।
-
इस एक्टर का नाम अरुल सरवनन हैं, जिन्हें लीजेंड सरवनन के नाम से भी जाना जाता है। अरुल की पहली फिल्म ‘द लीजेंड’ पिछले साल जुलाई में रिलीज हुई थी। तमिल भाषा में रिलीज हुई यह साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है।
-
उनकी इस फिल्म में उर्वशी रौतेला, विवेक, योगी बाबू, विजयकुमार और गीतिका तिवारी जैसे एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का बड़े पैमाने पर प्रचार भी किया गया, मगर यह फिल्म असफल रही।
-
45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह फिल्म बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी। हालांकि जब इस फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम गिया गया तो इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।
-
सरवनन भले ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहे हों। लेकिन वह बिजनेस जगत के एक बड़े स्टार हैं। सरवनन एक्टिंग के अलावा तमिल फिल्मों में प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम करते हैं।
-
खबरों के मुताबिक, सरवनन द न्यू लीजेंड सरवनन स्टोर्स नाम की शॉपिंग कॉम्पलेक्स चैन चलाते हैं। 2021-22 में इस कंपनी का टर्न ओवर 2500 करोड़ रुपये रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरवनन की नेटवर्थ 150 करोड़ रुपये है।
-
सरवनन को लग्जरी कारों का शौक है। उनके पास इतनी कारें हैं जितनी शाहरुख खान, सलमान खान, अल्लू अर्जुन, रजनीकांत और जूनियर एनटीआर के पास भी नहीं हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि सरवनन का कार कलेक्शन भारत के सभी एक्टर्स से ज्यादा है। उनके पास लेम्बोर्गिनी हुराकन, फेरारी 488, बेंटले कॉन्टिनेंटल GT, एस्टन मार्टिन DB11, लेम्बोर्गिनी उरुस, बेंटले फ्लाइंग स्पर और पोर्श 911 टर्बो एस जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं।
(Photos Source: @yoursthelegend/instagram)
(यह भी पढ़ें: कारगिल युद्ध लड़ चुके हैं विराट कोहली के ससुर, फिटनेस के मामले में दामाद को देते हैं मात)