-

वेब सीरीज असुर 2 का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ‘असुर 2’ में भी वहीं सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिल रहा है। वहीं इस सीरीज में ‘कलि’ यानी ‘शुभ जोशी’ वेब सीरीज में ऐसा किरदार है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। (Source: @vishesh.bansal24/instagram)
-
शुभ जोशी का किरदार निभाने वाले 19 साल के विशेष बंसल की शानदार एक्टिंग हर किसी का दिल जीत रही है। बता दें, असुर 2 में शुभ जोशी खुद को कलि मानता है। वह पौराणिक कथाओं में विश्वास करता है और धर्म-कर्म के हिसाब से लोगों की हत्याएं करता है। (Source: @vishesh.bansal24/instagram)
-
कलि यानि शुभ जोशी का मकसद है कि वह कलयुग को पूरी दुनिया में स्थापित करे और उसे चरम पर ले जाए। विशेष ने इस सीरीज में शुभ जोशी का किरदार बखूबी निभाया है, लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद हो गए हैं। (Source: @vishesh.bansal24/instagram)
-
आपको बता दें, विशेष बंसल कई सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की है। (Source: @vishesh.bansal24/instagram)
-
विशेष ने टीवी शो ‘ना बेले तुम ना मैंने कुछ कहा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस सीरियल में काम करने के दौरान विशेष केवल साढ़े पांच साल के थे। (Source: @vishesh.bansal24/instagram)
-
विशेष बंसल ‘ना बेले तुम ना मैंने कुछ कहा’ के अलावा ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘बेइंतहा’, ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। (Source: @vishesh.bansal24/instagram)
-
टीवी सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में विशेष बंसल स्टंट करते नजर आए थे। वो उस दौरान केवल 10 साल के थे। इस शो के लिए उन्होंने कम उम्र में ही घुड़सवारी से लेकर तीरंदाजी और स्नो बोर्डिंग तक सीखी थी। (Source: @vishesh.bansal24/instagram)
-
विशेष ने सिर्फ टीवी सीरियल्स ही नहीं बल्कि कई वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है। वह फिल्म ‘मदारी’ में इरफान खान के साथ नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने साल 2013 में आई फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ में भी काम किया है। (Source: @vishesh.bansal24/instagram)
-
बात करें वेब सीरीज की ‘असुर’ और ‘असुर 2’ के अलावा वह ‘ये मेरी फैमिली’ और ‘स्कैम 1992’ में भी नजर आ चुके हैं। विशेष ‘ये मेरी फैमिली’ में हर्षल गुप्ता उर्फ हर्षू के किरदार में नजर आए थे जो इस सीरीज की कहानी को नैरेट कर रहे थे। तो वहीं ‘स्कैम 1992’ में विशेष ने यंग हर्षद मेहता का किरदार निभाया था।(Source: @vishesh.bansal24/instagram)
(यह भी पढ़ें: बिना शादी प्रेग्नेंसी पर कर रहे थे ट्रोल, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ने दिया करारा जवाब)