-
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘असुर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अपनी परफेक्टर कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले, अरशद इस सीरीज में एक फोरेंसिक स्पेशलिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
‘असुर 2’ में उनके सॉलिड परफॉर्मेंस ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल और अंडररेटेड एक्टर हैं। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
हाल ही में एक इंटरव्यू में अरशद ने भी खुद को अंडररेटेड एक्टर बताया है। एक्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अंडरयूटिलाइज्ड एक्टर हूं। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
अरशद ने कहा, “मुझे पता है मैं बहुत कुछ कर सकता हूं। मैं कई अच्छी फिल्में भी कर सकता था, पर नहीं की।” (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, “ऐसे कई प्रोजेक्ट हैं जो मुझे करने थे, पर वो आखिरी मोमेंट पर किसी और के पास चले गए।” (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
अरशद ने यह भी कहा कि उन्हें बहुत बुरा लगता है जब वह यह देखते हैं कि उनके हाथ आई चीज किसी और के पास चली गई और फिर उस एक्टर ने फिल्म में काम भी अच्छा नहीं किया। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
उन्होंने कहा, “सोचता था कि अगर मैं ही इस फिल्म में होता तो ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर सकता था, पर शायद यह समय का खेल था।” (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि जिन प्रोजेक्ट्स से मुझे बाहर किया गया, वह सही निर्णय नहीं था। ऐसे में मैं खुद को अंडररेटेड और अंडरयूज्ड मानता हूं।” (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
बता दें, फिल्मों में आने से पहले उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म ‘काश’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। वह ‘रूप की रानी चोरो का राजा’ के एक गाने को भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं। (Source: @arshad_warsi/instagram)
-
अरशद वारसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से की थी। इस फिल्म के बाद वह कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2003 में आई फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ से मिली। इस फिल्म में उनका सर्किट का किरदार आज भी दर्शकों को बहुत पसंद आता है। (Source: @arshad_warsi/instagram)
(यह भी पढ़ें: मसाबा गुप्ता के एक्स हस्बैंड ने रचाई दूसरी शादी, 9 साल छोटी योग गुरु को बनाया अपना पार्टनर)
