-
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) संग सगाई की है। अब सिंगर ने अपनी रिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं।
-
अरमान मलिक ने 28 अगस्त 2023 को आशना श्रॉफ को प्रपोज किया था। वहीं अब 22 अक्टूबर 2023 को उन्होंने अपने करीबियों के बीच सगाई कर ली है।
-
रिंग सेरेमनी के दौरान अरमान और आशना कपल गोल्स देते नजर आए। एक तस्वीर में दोनों को लिप किस करते देखा गया।
-
इस दौरान अरमान ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहने नजर आए। इस आउटफिट में वह काफी हैंडसम नजर आ रहे थे।
-
वहीं आशना ने भी व्हाइट कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी हुई थी, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक ब्लाउज पहना था। इस ड्रेस में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।
-
बता दें, आशना एक यूट्यूबर और ब्लॉगर। वह फैशन और ब्यूटी से जुड़े व्लॉग्स बनाती हैं। वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी के तौर पर फैंस के बीच मशहूर हैं।
-
आशना अरमान से दो साल बड़ी हैं। आशना की डेट ऑफ बर्थ 4 अगस्त 1993 है जबकि अरमान का जन्म 22 जुलाई 1995 को हुआ है।
-
अरमान मलिक के वर्कफ्रंट की बात उन्होंने ‘मैं हूं हीरो तेरा’, ‘बोल दो ना जरा’, ‘बेसब्रियां’, ‘तुम जो मिले’, ‘तेरे दिल मैं’, ‘कौन तुझे’ और ‘पहला प्यार’ जैसे कई शानदार गानें बॉलीवुड को दिए हैं।
(Photos Source: @armaanmalik/instagram)
(यह भी पढ़ें: नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद ‘पुष्पा’ मेकर्स ने रखी ग्रैंड पार्टी, शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं हमसा नंदिनी)