-
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रियल डेमेट्रिएड्स ने हाल ही में दूसरी बार गर्भवती होने की जानकारी दी है। वह अर्जुन रामपाल के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। (Source: @gabriellademetriades/instagram)
-
गैब्रियल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस फोटो के सामने आते हीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें शादी के लिए ट्रोल करने लगे। (Source: @gabriellademetriades/instagram)
-
गैब्रियल ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने प्रिंटेड कॉटन शर्ट और पैंट पहन रखी है। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक ब्रालेट पहना हुआ है। इसके अलावा उन्होंने और भी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कुछ खाने-पीने की चीजें, डॉग्स और एक उनके बेटे की तस्वीर शामिल है। (Source: @gabriellademetriades/instagram)
-
इन फोटोज के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने गैब्रियल को बिना शादी किए प्रेग्नेंट होने पर ट्रोल करते हुए लिखा, “आप शादी कब करोगे। आप भारत में रहती हैं, जहां पैदा हुई है वहां नहीं। आप लोग युवाओं की मानसिकता को खराब कर रही हैं।” (Source: @gabriellademetriades/instagram)
-
गैब्रियल ने ट्रोलर के इस कमेंट पर करारा जवाब देते हुए कहा, “जी हां, यहां खूबसूरत आत्मा को जन्म देने से मेंटालिटी खराब होती है, ना की छोटी-छोटी बातें करने वालों से।” गेब्रियल के इस कमेंट पर कई लोग उनका सपोर्ट करते नजर आए। (Source: @gabriellademetriades/instagram)
-
आपको बता दें, अर्जुन रामपाल ने मशहूर मॉडल और फेमिना मिस इंडिया मेहर जेसिया से साल 1998 में शादी की थी, लेकिन शादी के 21 साल बाद दोनों अलग हो गए। पहली शादी से अर्जुन की दो बेटियां हैं। (Source: @gabriellademetriades/instagram)
-
वहीं, अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स एक दूसरे को साल 2018 से डेट कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका की रहने वाली गैब्रिएला डेमेट्रियड्स एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। (Source: @gabriellademetriades/instagram)
-
साल 2019 में दोनों को एक बेटा हुआ था, जिसका नाम आरिक है। वहीं अब गैब्रियल दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हालांकि दोनों ने अब तक शादी नहीं की है। (Source: @gabriellademetriades/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब इन एक्ट्रेसेस की फोटोज देख धोखा खा गए फैंस, बन बैठे थे बेवकूफ)