बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'की एंड का' का पहला लुक जारी हो चुका है। हाल ही फिल्म में दोनों के बीच के रोमांस की पिक्चर्स रिलीज सामने आई हैं। फिल्म के सेट की इन पिक्चर्स में अर्जुन और करीना की केमेस्ट्री गजब ढा रही है। (Pics- Instagram) -
गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए अर्जुन और करीना पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। (Pics- Instagram)
फर्स्ट लुक की एक फोटो अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा- 'Good start to the year I say…Kia & Kabir s romance begins..ki and ka coming soon…(Pics- Instagram) एक और फोटो में अर्जुन ने लिखा- LadKi and LadKA Ki & Ka let the romance begin…(Pics- Instagram) आपको बता दें कि डायरेक्टर आर बाल्की की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन कैमियो रोल में हैं। (Pics- Instagram) -
फिल्म की अभिनेत्री करीना अपने लंबे करियर में पहली बार मेट्रो सेंट्रिक कैरेक्टर में नजर आएंगी। जो कि अपने घर की कमाऊ मालकिन होंगी और पति अर्जुन कपूर घर बैठे बीबी की कमाई खाएंगे। फिल्म 'की एंड का' 1 अप्रैल 2016 को रिलीज होगी। (Pics- Instagram)
