-
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वैसे तो फैंस इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में दोनों से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कयास लगाने लगे हैं कि इन दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। (Source: @kkundrra/instagram)
-
दरअसल, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने हाल ही में एक साथ इजरायली काउंसल जनरल कोब्बी शोशानी से मुलाकात की थी। कोब्बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन दोनों के साथ हुई मुलाकत की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ कोब्बी ने जो कैप्शन दिया है उसने सभी का ध्यान खींच लिया है। (Source: @kobbi.shoshani/instagram)
-
इजरायली काउंसल जनरल ने कैप्शन में लिखा, “करण कुंद्रा एक बहुत ही प्यारे एक्टर हैं और एक जेंटलमैन भी। उनकी पत्नी तेजस्वी प्रकाश से मिलकर भी बहुत खुशी हुई।” दूसरी तरफ कोब्बी शोशानी के इस पोस्ट पर करण ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, “हमें अपने घर पर इनवाइट करने के लिए थैंक यू। आपने हमें परिवार जैसा महसूस कराया।” (Source: @kobbi.shoshani/instagram)
-
कोब्बी शोशानी के इस पोस्ट के कैप्शन और करण के रिएक्शन को देखने के बाद अब लोग कयास लगा रहे हैं कि ये जोड़ी पहले से ही शादीशुदा हैं। पोस्ट के कमेंट में करण ने थैंक यू तो कहा है, लेकिन उन्होंने न तो तेजस्वी को अपनी पत्नी मानने से इनकार किया है और न ही कोब्बी से कैप्शन में सुधार करने के लिए कहा है। (Source: @kkundrra/instagram)
-
वहीं, तेजस्वी और करण के फैंस इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लगातार कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाइयां देने लगे हैं। एक फैन ने लिखा कि ये जानकर खुशी हुई कि तेजस्वी और करण शादीशुदा हैं, उम्मीद है कि ये बात सच हो। वहीं एक फैन ने लिखा मिस्टर और मिसेज कुंद्रा को किसी की नजर ना लगे। (Source: @kkundrra/instagram)
-
बता दें, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लव स्टोरी ‘बिग बॉस 15’ के दौरान शुरू हुई थी। शो से बाहर आने के बाद दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। वहीं, दोनों का रिश्ता हर गुजरते दिन के साथ और ज्यादा मजबूत होता गया। (Source: @kkundrra/instagram)
-
ऐसा नहीं है कि दोनों ने अपने रिश्ते को लोगों से छिपाया है। दोनों ने अपने रिश्ते को लोगों के सामने स्वीकार किया और एक दूसरे के सामने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया। यही वजह है कि दोनों की जोड़ी को फैंस भी बहुत पसंद करते हैं। (Source: @kkundrra/instagram)
-
एक इंटरव्यू के दौरान करण कुंद्रा ने यह भी कहा था कि वो तेजस्वी प्रकाश से शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन काम की वजह से वो दोनों शादी के लिए टाइम नहीं निकाल पा रहे हैं। वहीं अब दोनों की शादी को लेकर कयास लगने लगे हैं। खैर शादी का सच क्या है ये तो कपल ही बता सकता है। (Source: @kkundrra/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनारकली कुर्ते में दीया मिर्जा ने दिखाया अपना देसी अवतार, सिंपल लुक की फैंस कर रहे तारीफ)