-

24 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म 'फिल्लौरी' जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा एक नेकदिल भूत का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में अनुष्का के अलावा दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और मेहरीन पीरजादा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 'फिल्लौरी' के प्रोमोशन को लेकर अनुष्का काफी उत्साहित लग रही हैं और शायद यही कारण है कि अनुष्का फिल्म के प्रोमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। अनुष्का ने फिल्म को प्रोमोट करने के लिए अजीब तरीके अपनाये हैं।(Source: Social media)
-
फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे दिलजीत दोसांझ अपने ट्रेड मार्क स्टाइल में नज़र आए।(Source: Social media)
-
फिल्म की कहानी पंजाब की एक प्रेम कहानी के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। जिसमें अपनी अधूरी प्रेम कहानी के कारण नेकदिल भूत बनी अनुष्का एक लड़के की शादी में मस्ती करती नजर आयेंगी।(Source: Social media)
-
इस तस्वीर को ट्वीटर पे साझा करते हुए अनुष्का लिखती हैं कि 'इनको झंडा लगाने में मदद मैंने ही की थी। मुझे ऑक्सीजन मॉस्क और स्पेस सूट की जरुरत नही पड़ती है इसलिए मैं यहां ज्यादा आराम से थी।(Source: Social media)
-
2 मार्च दिन शुक्रवार को अनुष्का शर्मा मुंबई स्थित महबूब स्टूडियो में मौजूद थी। उनका यह स्टाइल लोगों को काफी पसंद आया। इस ब्लू आउटफिट की ड्रेस में वो काफी खूबसूरत लग रही थी।(Source: Social media)
-
फिल्म के प्रोमोशन में अनुष्का के साथ दिलजीत दोसांझ भी जम के मेहनत कर रहे हैं। दिलजीत और अनुष्का की जोड़ी इन दिनों काफी व्यस्त नजर आ रही है(Source: Social media)
-
ऑस्कर के 89वें समारोह के बेस्ट फिल्म फियास्को वाले हादसे पर अनुष्का ने चुटकी लेते हुए अपनी आगामी फिल्म ‘फिलौरी’ का प्रचार किया। अनुष्का ने यह तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'यह लोग मुझे सुन नहीं पाए, मैं तो कब से हिंदी में कह रही थी कि नाम गलत लिखा है।'(Source: Social media)
-
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की इस तस्वीर को अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा करते अनुष्का लिखता हैं कि 'कोई मुझे बताये कि ये तीनों मुझ पर उंगली क्यों उठाये हैं? '(Source: Social media)
-
फिल्म को प्रोमोट करने के लिए दिलजीत दोसांझ और अनुष्का मुंबई स्थित रेडियो मिर्ची के स्टूडियो भी गई थी।(Source: Social media)
-
अनुष्का ने अपनी आगामी फिल्म 'फिल्लौरी' को प्रोमोट करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। उन्होने अपने फिल्म के किरदार शशि के नाम से एक नंबर रजिस्टर करवाया है जिसका व्हाट्सएप नंबर फैन्स को दिया है ताकि वह अपने फैन्स से फिल्म के सम्बन्ध में बात कर सकें।(Source: Social media)