-
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 11 दिसंबर को इटली में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की सगाई और शादी की पिक्चर करीब 10 दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन पिक्चर्स में अनुषका बेहद खूबसूरत और विराट बेहद हैंडसम तो दिख ही रहे हैं। इसके अलावा कुछ पिक्चर्स ये भी साबित करती हैं कि दुल्हन के तौर पर अनुष्का नर्वस थी तो वहीं विराट अपनी शादी को लेकर उत्साहित थे। इन पिक्चर्स में जहां अनुष्का के चेहरे से नर्वसनेस साफ नजर आ रही है तो विराट शादी को लेकर बेहद खुश और उत्साहित दिख रहे हैं। (सभी पिक्चर्स – सोशल मीडिया)
-
शादी से पहले एक फंक्शन के दौरान बैठे बैठे नाचते विराट कोहली।
-
इस पिक्चर में विराट के चेहरे पर शरारत नजर आ रही है तो वहीं अनुष्का अच्छी पिक्चर के लिए पोज देती नजर आ रही हैं।
-
फेरों के समय विराट कुछ इस अंदाज में नजर आ रहे हैं।
-
फैमली वाली सेल्फी में विराट और अनुष्का।
-
अनुष्का जहां सबको मुड़कर बाय करती नजर आ रही है तो वहीं विराट उनका हाथ थामकर उन्हेें ले जाते दिख रहे हैं।
-
विराट और अनुष्का 21 दिसंबर को शादी का रिसेप्शन दे रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी निमंत्रण भेजा है।