-
कोई लाख छुपाए प्यार मगर दुनिया को पता चल जाता है…जी हां, बीते दिन 'पीके गर्ल' अनुष्का शर्मा नज़र आई अपने प्रेमी और खिलाड़ी विराट कोहली की टीम 'आरसीबी' के साथ। (फोटो: भाषा)
-
यूं तो बारिश के कारण रद्द हुए अहम मैच में 1 अंक हासिल कर आरसीबी की टीम आईपीएल सीज़न 8 के प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हो गई है, लेकिन आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ गई हैं। (फोटो: भाषा)
-
दरअसल, बारिश के कारण जब मैच रद्द कर दी गई तब विराट कोहली मौकै पर चौका मारते हुए अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को बुलाकर उनसे बातें करने लगे। दोनों ने काफी देर तक एक-दूसरे के साथ समय बिताया और बातें भी की। (फोटो: भाषा)
-
अब आप सोच रहे होंगे इससे विराट की मुश्किलें कैसे बढ़ गई हैं…आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार, लाइव मैच के दौरान कोई भी खिलाड़ी टीम मेट के अलावा किसी भी अन्य से बात नहीं कर सकता है। इस वजह से विराट का यूं मैदान पर अनुष्का को बुलाकर बातें करना कोड ऑफ कंडक्ट का हिस्सा माना जा रहा है। (फोटो: भाषा)
