-
छोटी सी उम्र में टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी अनुष्का सेन इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। वो इन दिनों अपने पेरेंट्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। (Source: @anushkasen0408/instagram)
-
अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। (Source: @anushkasen0408/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फैमिली वेकेशन फोटोज फैंस के साथ शेयर की है। (Source: @anushkasen0408/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस न्यूयॉर्क की सड़कों पर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। (Source: @anushkasen0408/instagram)
-
अनुष्का ने इन फोटोज में स्टेचू ऑफ लिबर्टी के साथ अलग-अलग पोज दिए हैं। (Source: @anushkasen0408/instagram)
-
तस्वीरों में अनुष्का क्रॉप टॉप और लूज ट्राउजर पहने नजर आ रही है। (Source: @anushkasen0408/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने लुक को न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को पोनीटेल बनाकर बांधा हुआ है। (Source: @anushkasen0408/instagram)
-
फोटोज क्लिक करवाते हुए एक्ट्रेस के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल उनके लुक पर चार चांद लगा रही है। (Source: @anushkasen0408/instagram)
-
हाल ही में अनुष्का ने अपना 21वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया था। (Source: @anushkasen0408/instagram)
-
बता दें, अनुष्का सेन ने ‘बाल वीर’, ‘देवों के देव… महादेव’, ‘इंटरनेट वाला लव’, ‘झांसी की रानी’ और ‘अपना टाइम भी आएगा’ जैसे फेमस टीवी शो में काम कर चुकी है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘एम आई नेक्स्ट’ और ‘लिहाफ’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। (Source: @anushkasen0408/instagram)
(यह भी पढ़ें: OTT पर विजय वर्मा ने चलाया जादू, इन किरदारों से जीते लोगों के दिल)
