-
अनुपम खेर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। अनुपम खेर की पत्नी के रूप में ज्यादातर लोग सिर्फ किरण खेर को ही जानते हैं, लेकिन आपको बता दें, किरण खेर से पहले अनुपम खेर की शादी एक्ट्रेस मधुमालती कपूर से हुई थी। (Source: @madhumaltikapoor/instagram)
-
मधुमालती अनुपम खेर की पहली पत्नी थीं। अनुपम खेर और मधुमालती एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और दोनों के बीच अच्छी खासी दोस्ती थी। साल 1979 में अनुपम और मधुमालती के परिवार ने दोनों की शादी कर दी। (Source: Madhumalti Kapoor/Facebook)
-
लेकिन अनुपम खेर और मधुमालती का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और फिर दोनों का तलाक हो गया। (Source: Madhumalti Kapoor/Facebook)
-
अनुपम खेर से तलाक के बाद मधुमालती कपूर ने फिल्म डायरेक्टर और राइटर रंजीत कपूर से शादी की। लेकिन दोनों का साथ लंबे समय तक नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए। (Source: Madhumalti Kapoor/Facebook)
-
रंजीत कपूर से अलग होने के बाद मधुमालती कपूर अकेले जीवन बिता रही हैं। बता दें, मधुमालती हिंदी और पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा कई पंजाबी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। (Source: @madhumaltikapoor/instagram)
-
मधुमालती को असली पहचान अनिल शर्मा की एक्शन फिल्म ‘गदर: एक प्रेमकथा’ से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल की बड़ी मां यानी ताई का किरदार निभाया था। यह फिल्म मधुमालती के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। (Source: @madhumaltikapoor/instagram)
-
‘गदर’ के बाद उनके पास कई फिल्मों और सीरियल्स के ऑफर्स आए। इसके बाद उन्होंने ‘राजनीतिक शरण’, ‘देस हो या परदेस’, ‘मिनी पंजाब’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘हमसफर’, ‘सोनू के टूटी की स्वीटी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। (Source: @madhumaltikapoor/instagram)
-
मधुमालती आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और बॉलीवुड की कई मूवीज में नजर आती हैं। मधुमालती को आखिरी बार ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन’ में देखा गया था। (Source: @madhumaltikapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: आशीष विद्यार्थी ने किया खुलासा, बताया पहली पत्नी से तलाक पर कैसा था बेटे का रिएक्शन)