-
राजनीतिक फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की लंदन में शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं। अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स ने कमेंट करके बताया है कि अनुपम खेर पूरी तरह से मनमोहन सिंह ही लग रहे हैं। दूसरी तरफ, अनुपम खेर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह किरदार उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है। अनुपम ने एक बयान में कहा, "'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में डॉ. मनमोहन सिंह जैसे समकालीन व्यक्तित्व की भूमिका निभाने का अवसर मिलना एक कलाकार के रूप में मेरे लिए बड़ी चुनौती है। वह 24/7 मीडिया युग का हिस्सा हैं, जहां दुनिया उनके व्यक्तित्व को बारीकी से जानती है।" आइए, देखते हैं फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम खेर के लुक की तस्वीरें। (Photos: Social Media)
-
अनुपम खेर ने कहा कि वह पिछले कुछ महीनों से मनमोहन सिंह के किरदार को अपने भीतर समाहित करने की कोशिश कर रहे हैं।
-
फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित है।
-
हंसल मेहता इस फिल्म के रचनात्मक निर्माता हैं।
-
बोहरा ब्रोस द्वारा निर्मित फिल्म की स्क्रिप्ट मयंक तिवारी ने लिखी है।
-
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
-
फिल्म में अनुपम खेर को डॉक्टर मनमोहन सिंह के लुक में देखकर फैन्स गच्चा खा गए हैं।