-
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह की बहन यानी गोलू का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अंजलि आनंद टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं।
-
31 साल की एक्ट्रेस ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ से घर-घर में मशहूर हुई थीं। उन्होंने स्टंट बेस्ट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी काम किया है।
-
अंजलि आनंद को अब तक लगभग हर जगह देखा गया है, चाहे वह टीवी हो, फिल्में हों, ओटीटी और रियलिटी शो हों। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कम समय में अलग-अलग तरह के प्लेटफार्म और मीडियम्स बदलने को लेकर अपनी बात सामने रखी है।
-
अंजलि ने बताया, “मैंने जब टीवी से फिल्मों में कदम रखा तो यह मेरे लिए आसान नहीं था। हर व्यक्ति का अपना करियर होता है। मेरे केस में मुझे अलग-अलग मीडियम मिले, जिन्हें मैंने एक्सप्लोर किया।”
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने टीवी, फिल्म, ओटीटी और रियलिटी शो में काम किया है, लेकिन मैं एक एक्टर हूं। मैं जितनी बेहतर एक्टिंग करूंगी, उतना ही बेहतर होऊंगी। मैं अपनी भूमिकाएं पैशन के आधार पर चुनती हूं।”
-
उन्होंने आगे कहा, “जो रोल भी मैं कर रही हूं, वो ज्यादा से ज्यादा मास ऑडियंस तक पहुंचे यही उम्मीद करती हूं। और मैं हर मीडियम में इसलिए भी काम कर रही हूं, क्योंकि मैं एक बेहतर एक्टर बनना चाहती हूं।”
-
बता दें, “अपने एक इंटरव्यू में अंजलि ने अपने वजन को लेकर बयां किया था। उन्होंने बताया था कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में ब्यूटी स्टैंडर्ड्स हैं। ऑडियंस भी उनकी तरह लड़की को हीरोइन के रूप में नहीं देखना चाहती।”
-
अंजलि आनंद के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में नजर आ रही हैं। इस शो में वह तनीषा मुखर्जी और शोएब इब्राहिम को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही हैं।
(Photos Source: @anjalidineshanand/instagram)
(यह भी पढ़ें: इवेंट होस्ट के दौरान प्रेग्नेंट गौहर खान को देखकर हैरान हो गए थे रणवीर सिंह, बेबी बंप पकड़ कर कही थी ये बात)
