-
किसी फिल्म में अगर हीरो होता है तो उसमें एक विलेन का किरदार भी जरूर होता है। आमतौर पर देखा जाता है कि ज्यादातर फिल्मों में हीरो के किरदार को लोग पसंद करते हैं। मगर साल 2023 में रिलीज हुई कुछ फिल्मों में हीरो से ज्यादा विलेन के किरदार को लोगों ने पसंद किया। दरअसल, इन फिल्मों में एक्टर ने विलेन का किरदार इतने प्रभावी ढंग से निभाया है कि दर्शकों के दिलों में हीरो से ज्यादा विलेन के किरदार ने ज्यादा जगह बना ली। चलिए जानते हैं उन फिल्मों और एक्टर्स के बारे में।
-
एनिमल
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल का नेगेटिव किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। -
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में जया बच्चन के नेगेटिव किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। -
टाइगर 3
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी का खलनायक किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। -
पठान
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम के नेगेटिव किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था। -
जवान
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ में साउथ फिल्मों के एक्टर विजय सेतुपति के नेगेटिव किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। -
आदिपुरुष
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इस फिल्म में सैफ अली खान का रावण का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था।
