-
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर पत्नी सुनीता कपूर संग शादी की 39वीं सालगिरह मना रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सक्सेसफुल जोड़ियों में से एक है। (Source: @kapoor.sunita/instagram)
-
अनिल कपूर ने 19 मई 1984 में सुनीता से शादी रचाई थी। लेकिन दोनों शादी के 10 साल पहले से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। (Source: @kapoor.sunita/instagram)
-
अनिल कपूर और सुनीता कपूर की लव स्टोरी एक प्रैंक कॉल से शुरू हुई थी। अनिल के दोस्त ने उन्हें सुनीता के साथ मजाक करने के लिए उनका नंबर दिया था। (Source: @kapoor.sunita/instagram)
-
पहली बार सुनीता की आवाज सुनते ही अनिल को उनसे प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों का मिलना शुरू हुआ और धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदल गई। (Source: @anilskapoor/instagram)
-
अनिल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब वह अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रहे थे और सुनीता मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमा रही थीं। अनिल के पास उस वक्त टैक्सी के किराए तक के पैसे नहीं होते थे, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता ने उनकी काफी मदद की। (Source: @anilskapoor/instagram)
-
अनिल ने बताया था कि उन्हें काफी मेहनत के बाद फिल्में मिलनी शुरु हुई थी, जिसमें उनके रोल्स भी काफी शानदार थे। उन्होंने बताया, “मुजे पहला ब्रेक फिल्म ‘मेरी जंग’ में मिला। मैंने सोचा कि अब घर भी आ जाएगा और किचन भी आ जाएगा, अब शादी की जा सकती है।” (Source: @anilskapoor/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, “इसके बाद मैंने उन्हें कॉल किया औ कहा, चलो कल शादी कर लेते हैं क्योंकि कल नहीं तो कभी नहीं।” 17 मई 1984 को अनिल कपूर ने फिल्म मेरी जंग साइन की थी। 18 मई को उन्होंने सुनीता को प्रपोज किया और 19 मई को दोनो ने शादी भी कर ली। (Source: @kapoor.sunita/instagram)
-
शादी के तुरंत बाद अनिल शूट पर चले गए थे। अनिल ने बताया, “शादी के बाद मैं 3 दिन तक शूट पर चला गया और मैडम मेरे बिना ही विदेश चली गईं हनीमून के लिए।” हालांकि अनिल ने आगे यह भी बताया कि सुनीता मुझे मुझसे बेहतर जानती हैं, यहीं वजह है कि हमारा रिश्ता आज भी तरोताजा है। (Source: @kapoor.sunita/instagram)
-
बात करें, अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की तो उन्हें आकिरी बार ‘द नाइट मैनेजर’ में देखा गया था। वहीं अब वह जल्द ही सिद्धार्थ आनंत की फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। इस में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। (Source: @kapoor.sunita/instagram)
(यह भी पढ़ें: Nawazuddin Networth: छोटे शहर से निकल बनाई बड़ी पहचान, आज जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ)