-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे। इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई थी। इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के स्टर्स, पॉलिटिशियन, इंटरनेशनल स्टार्स और देश-विदेश से बड़े बिजनेसमैन तक ने शिरकत की। सभी का लुक छा गया। इस दौरान साउथ स्टार्स का अलग ही जलवा देखने के लिए मिला। सभी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए और उन्होंने अपने लुक्स से फैंस का दिल ही जीत लिया। (Photo- Jansatta)
-
अनंत अंबानी और राधिका के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में राम चरण वाइफ के साथ कपल गोल देते हुए नजर आए। (Photo- Jansatta)
-
वहीं, अनंत और राधिका की वेडिंग में राम चरण वाइफ के साथ ट्रेडिशनल लुक में कुर्ते में पहुंचे थे। उनकी पत्नी उपासना को साड़ी में सादगी भरे अंदाज में देखा गया थाा। (Photo- Jansatta)
-
साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को आशीर्वाद समारोह में पति गौतम कीचलू के साथ देखा गया। एक्ट्रेस लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लगीं। उनके लुक से नजरें भी हटा पाना काफी मुश्किल था। काजल को आखिरी बार कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ में देखा गया था। (Photo- Jansatta)
-
अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमारने भी शिरकत की थी। वो अपनी पत्नी प्रिया के साथ ट्रेडिशनल अवतार में पहुंचे थे। (Photo- Jansatta)
-
वहीं, शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में रश्मिका मंदाना ने तो फैंस का दिल ही जीत लिया। एक्ट्रेस ने ‘पुष्पा’ का आइकॉनिक स्टाइल भी दिखाया। साड़ी में उनका लुक देखते ही बन रहा था। (Photo- Jansatta)
-
‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्म में काम कर चुके एक्टर निकितिन धीर को बड़ी दाढ़ी और ट्रेडिशनल लुक में देखा गया। बड़ी दाढ़ी में उनका लुक काफी बदला हुआ दिखा है। (Photo- Jansatta)
-
आपको बता दें कि एटली कुमार और वाइफ प्रिया की ये फोटो अनंत-राधिकी की शादी की है। इस दौरान दोनों को कपल गोल देते हुए देखा गया। इसमें एटली शेरवानी स्टाइल ड्रेस में पहुंचे थे। (Photo- Jansatta)
-
इसके साथ ही एक्ट्रेस ज्योतिका एक्टर पति सूर्या के साथ शादी में पहुंची थीं। सूर्या का साउथ स्टाइल और ज्योतिका को साड़ी में देखा गया था। कपल ने साथ में पोज भी दिया था। (Photo- Jansatta)
-
अंत में महेश बाबू हैं। वो अनंत और राधिका की शादी में पहुंचे थे। वो इस पार्टी में वाइफ नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फैमिली के साथ पोज दिया। (Photo- Jansatta)
